साहब ! सीएचसी मे इन अव्यवस्थाओं का कौन दोषी है

खैराबाद, सीतापुर (मो0 दानिश)  खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत सरकार द्वारा गरीबों की मदद के लिए करोड़ों की लागत से  तामीर सीएचसी नुमाइश का बाइस  बना हुआ है ।अलबत्ता सीएचसी के मसीहा सिस्टम  को ही दोष दे रहे हैं बताते चलें कि डेंगू के कहर से गरीब तबके की नाखुशगवारी का असबाब बना हुआ है क्योंकि करोड़ों की सी0एच0सी सिर्फ   विकस कार्य की  तर्ज पर दम भर रहा है मरीजों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरीब तबके के बाशिंदों के लिए एक मुफीद स्वास्थ्य केंद्र साबित मालूम हो रहा था लेकिन करप्शन की चपेट से डेंगू के लपेट ने लोगो को अपने आगोश मे ले लिया तो ही अमीरों ने आनन-फानन में सीएचसी को दरकिनार करके प्राइवेट अस्पतालों का रूख किया और गरीबों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रूख  किया तो अव्यवस्था और बाहर मेडिकल स्टोर की दवाइयों के बोझ से दबा दिया तो वही सीएचसी के डॉक्टर सिस्टम को दोषी ठहरते रहते है।और  मात्र 2 के इंजेक्शन से लेकर दवाइयां एवं जांच भी बाहर से करवा रहे हैं मरीज बाहरी दवाइयां खरीदना तो दूर दवाइयों का खर्च  मेडिकल स्टोर र पर मालूम करके रोगी मायूस होकर ईश्वर के भरोसे झोलाछाप डॉक्टरों से कम पैसों में मजबूरन इलाज करवा रहे हैं


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज