सभासद शाहिद हुसैन ने स्वच्छता पर दिया जो़र

खैराबाद , सीतापुर। नगर के मुहल्ला गढी़ दरवाजा में नवनिर्वाचित सभासद शाहिद हुसैन ने स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता पर ज़ोर दिया। सभासद ने वार्ड नंबर 3 में साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मियों के साथ खड़े होकर करा स्वच्छ अभियान चलाया  यही नहीं सभासद ने कहा कि टूटे-फूटे कूड़ेदानों को जल्द ही दुरुस्त कराए जाएंने का वार्ड वासियों को आश्वासन दिया।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न