शेख संराय में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया

खैराबाद , सीतापुर।  खैराबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला  शेख  सरांय मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम   मुनक्किद किया गया जलसे का आगाज नाते पाक पढ़कर किया गया और  मुख्य अतिथि के रूप में फुरकान वहीद हाशमी साहब ने खिताब करते हुए कहां  की अल्लाह के रसूलऔर पूरी कायनात के रसूल जिन के सदके में पूरा जहां बनाया गया आज वो  मुबारक माह है  जश्ने ईद मिलादुन्नबी से इंसानियत और अमन भाईचारे का पैगाम को आम करना  ही आका की सुन्नत है जश्ने ईद मिलादुन्नबी शिरकत फरमा हाफिज सारिक किरमानी  साहब; हाफिज शमीम  ,कारी इलाम साहब  ,जिया मियां  साहब , टीटू खां, शुएब मियां, ताबिश,व बहुत से आशिका ने रसूल शिरकत की


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न