शिक्षकों ने 21 सूत्रीय माँगपत्र मुख्यमन्त्री को भेजा
सीतापुर । जनपद की समस्त बीआरसी पर 21 सूत्रीय माँगपत्र प्रदेश के मुख्यमन्त्री और बेसिक शिक्षामन्त्री को खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ की सभी ब्लाक इकाईयों के पदाधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनके द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में नारे बाजी की गई और माँगों पर तत्काल कार्यवाही की बात कही गई। शिक्षक नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा शिक्षकों की मान मर्यादा के विपरीत कार्य कर निजी संस्थाओं के हाथों बेसिक शिक्षा को गिरवी रखने की कार्यवाही पर आगे बढ़ रही है जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। बीआरसी ऐलिया, परसेण्डी, मिश्रख, कसमण्डा, सिधौली, सकरन, बेहटा, लहरपुर आदि पर ज्ञापन के में आये शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि प्रेरणा एप शिक्षकों के साथ धोखा और उनकी साख को बटटा लगाने वाली योजना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, मन्त्री आराध्य शुक्ला, महामन्त्री नईम शेख, मोहम्मद आरिफ, मीडिया प्रभारी खुश्तर रहमान खाँ आदि उपस्थित रहे।