शोभा भारतीय महिला फेडरेशन की जिला संयोजक बनी

सीतापुर। ब्यूरो । भाकपा की महिला विंग भारतीय महिला फेडरेशन ने प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति से जनपद सीतापुर की जिला संयोजक के पद पर कामरेड शोभा लोधी को मनोनीत किया गया है,


प्रदेश अध्यक्ष आशा मिश्र ने उनसे अपेक्षा कि है कि   सीतापुर में जनवादी, प्रगतिशील, क्रांति की पक्षधर शोषित, पीड़ित और महिलाओं को संगठित कर उनकी समस्याओं का शासन प्रशासन से समाधान करवाएंगी, शोभा लोधी के मनोनयन पर भाकपा के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन, भाकपा माले के प्रभारी गया प्रसाद, सिराज अहमद, हरिराम अरोरा अर्जुन लाल, वहाजुद्दीन ग़ौरी  समेत कई लोगों ने हर्ष व्यक्त कर , शुभ कामना पेश की है।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न