सिराज टाइम्स की खबर का हुआ असर

खैराबाद , सीतापुर ( मो0 दानिश ) रेलवे क्रॉसिंग के निकट राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे  गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु योगी सरकार द्वारा छात्रवृत्ति सुविधा प्रदान किया  था . तो वहीं  विद्यार्थियों का  इंटरनेट सुविधा बाधित होने से बड़ा नुकसान हो गया जिससे स्कॉलर फॉर्म भरने से वंचित रह गये थे। दिनांक 10/ 10 /2019 को स्कॉलर फॉर्म की  अंतिम डेट की सूचना पर  विद्यार्थियों का हुजूम  सुविधा केंद्र  पर डटा रहा अर्थात्‌ इंटरनेट सुविधा   बाधित होने पर  कोई रिस्पॉन्स न मिलने से छात्र छात्राओ ने" दैनिक हिन्दी सिराज टाइम्स" अखबार  के माध्यम से खबर को दिनांक 12/10/19 को प्रकाशित करवाके   योगी सरकार से तिथि बढ़ाने के लिए फरियाद किया   था । जिसके बाद योगी सरकार ने खबर को संज्ञान मे लेकर छात्रवृत्ति फार्म  की डेट  दिनांक 20/11/019 तक   बढ़ा दी है ।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न