स्वस्थ रहने   के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है : भरत शर्मा

खैराबाद , सीतापुर ।  राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के गुरुजनों ने  भारत को स्वच्छ से स्वस्थ्य के संकल्प को पूरा करने के लिए  प्रतिदिन साफ सफाई के प्रति छात्र छात्राओं को स्वच्छता ही जीवन और जीवन ही जिंदगी  का महत्व बताया इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक ट्रेड के शिक्षक भरत शर्मा ने कहा की डेंगू के कहर से आए दिन लोग ग्रसित हो रहे हैं   अर्थात इस संबंध में भारत शर्मा ने डेंगू से बचने के लिए छात्र छात्राओं को सचेत करते हुए कहा  कि प्रतिदिन अपने क्लास व  बैठने के स्थान व आसपास साफ सफाई का ख्याल रखें और ढका हुआ पानी इस्तेमाल करें  खाने-पीने की   खुली वस्तुओं  पर एहतियात बरतें और कहां की बुखार के लक्षण मालूम होते ही डिग्री धारक डॉक्टरों से सलाहनुसार इलाज करावाएं।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न