उद्यमियों हेतु 04 भूखण्ड उद्योग स्थापनार्थ रिक्त है
सीतापुर । औद्योगिक आस्थान सरायं मल्हुई सीतापुर में अनुसूचित जाति उद्यमियों हेतु एक भूखण्ड, मिनी औद्योगिक आस्थान मिश्रिख में अनुसूचित जाति के उद्यमियों हेतु 06 भूखण्ड एवं मिनी औद्योगिक
आस्थान सिधौली में अनुसूचित जाति के उद्यमियों हेतु 04 भूखण्ड उद्योग स्थापनार्थ रिक्त है। इच्छुक उद्यमी विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क स्थापित करते हुए 25-12-2019 तक अपने आवेदन-पत्र, सभी औपचारिकताओं के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सीतापुर में जमा कर सकते है।