वकीलों ने की बदसलूकी
बाराबंकी। जिले के वकीलों ने आज एक जज
के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. इतना ही नहीं जज के साथ गली गलौज भी की गई. तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना का विरोध कर रहे वकील मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जज संदीप जैन का अपने चैम्बर में जाने का विरोध कर रहे थे. वकीलों ने जज के अर्दली और गनर के साथ भी मारपीट की और कारबाईन छिनने की कोशिश भी की. जज की तरफ से वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वकीलों ने इस दौरान साहब के साथ-साथ पूरे स्टाफ के साथ अभद्रता की. स्टेनो रूम में यह सब काफी देर तक चलता रहा। उक्त गंभीर घटना को लेकर कई तरह की बातें की जा रही है।