वर्दी पहन लोगों को जेल भेजने की धमकी देती थी

लखनऊ ।  नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ऐंठ चुकी है। पीडि़त जब पैसे मांगते तो वह वर्दी पहन लोगों को जेल भेजने की धमकी देती। पकड़ी गई फर्जी महिला सिपाही कृष्णानगर के भोलाखेड़ा निवासी शिल्पी सिंह है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि आरोपित के कब्जे से एक नेम प्लेट, एक जोड़ी उप्र पुलिस के बैज, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम, चेक बुक पासबुक, दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। शिल्पी ने अपने भोलाखड़ा निवासी मकान मालकिन पुष्पा मिश्रा के पति मृत्युंजय मिश्रा व उनके बेटी की नौकरी के नाम पर चार लाख रुपये व जेवरात ऐंठ लिए थे।



 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न