Posts

Showing posts from December, 2019

एनआरसी और सी०ए०ए० काला कानून है जो संविधान की मूल भावना को तार-तार कर रहा है : एम सलाहुद्दीन

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज हजारों की संख्या में वामपंथी दलों  द्वारा लालबाग पार्क में एकत्रित हुए लोगों को प्रशासन ने कोतवाल अम्बर सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस फ़ोर्स के दम पर जबरन रोककर विरोध मार्च को बाधित किया। बाद में लालबाग पार्क में  सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्र ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया, जिसमें राष्ट्रपति से मांग की गयी कि,  केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन कानून जनविरोधी और संविधान की धर्मनिरपेक्ष आत्मा को चोट पहुँचाने वाला है, इससे करोड़ों दलित, पिछड़े, मुसलमान अपने संविधानिक अधिकारों से वंचित हो जायेंगे| इसे तत्काल रद्द किया जाए,  केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा एन०आर०सी० जन विरोधी है| इससे देश का अमन चीन बिगड़ने वाला है| इसे आने से रोका जाए,  एन०आर०सी० शूद्रों को पीछे धकेलने का काम करेगा और नागरिकता संशोधन कानून देश के करोड़ों लोगों को फिर से गुलाम बनाने तथा इसकी आड़ में संविधान को हटाकर मनुस्मृति लागू करने के एजेंडे को तत्काल रोका जाए, सरकार की संविधान विरोधी, जनविरोधी और दमनकारी नीतियों पर अंकुश लगाया जाए,  पुलिस द्वारा मासू...

सच्चाई सबने देख ली है सीएए का कानून संविधान के खिलाफ है : प्रियंका गांधी

Image
● पुलिस और सरकार द्वारा किये जा रहे गैर कानूनी, हिंसात्मक और आपराधिक कार्यवाही को तुरन्त रोका जाए। लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज यहां  एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आप जानते हैं कि मैं ( प्रियंका गांधी) बिजनौर गई थी वहां दो बच्चों की मौत हुई है एक 21 साल का, एक 22 साल का। पुलिस ने धमकाया और जहां वह रहता था वहां दफन करने से मना कर दिया और साथ ही परिवार को धमकाया कि आप एफआईआर दर्ज करोगे तो आपके ऊपर और मुकदमें होंगे। अन्त में उसको मुहल्ले से 20 किमी दूर दफनाया गया, बच्चे के पिता ने मुझसे रोते हुए कहा कि मैं अपने बच्चे की कब्र को देखने नहीं जा पाऊंगा। 21 साल का सुलेमान यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और अपना खर्चा निकालने के लिए बच्चों को ट्यूशन भी देता था। उसे बुखार था इसलिए कुछ दिनों के लिए घर आया था। शाम को नमाज पढ़ने मस्जिद गया मस्जिद के बाहर खड़ा था परिवार का कहना है कि वहां पर खड़े लोगों ने बताया कि पुलिस ने उसे गाड़ी में बिठाया और वहां से ले गये और लगभग आधे घण्टे बाद पता चला कि एक लड़के की लाश मिली है। उसके सीने में गोली आरपार हो गई थी। लाश पर ऊपर के ...

गवर्नमेंट आईटीआई में विद्यार्थी ठंड से परेशान

खैराबाद , सीतापुर । (मो0 दानिश) राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छात्र छात्राओं को भीषण ठंड ने अपने आगोश में ले लिया है। अर्थात छात्र-छात्राओं में  जुखाम, सर दर्द ,खांसी आम बीमारियां देखने को मिल रही । गौरतलब है कि गवर्नमेंट आईटीआई में अवकाश ना होने के कारण शीतलहर ठंड में महमूदाबाद, हरगांव, मछरेहटा ,कमलापुर ,लहरपुर ,बिस्वाॅ ,व जिले के दीगर गांव क्षेत्रों से आने वाले छात्राओं को भीषण ठंड की चपेट  झेलनी पड़ रही है। ज्ञात हो कि जबरदस्त ठंड के कारण कोहरे में साफ दिखाई देना तो दूर वाहन चालकों के लिए मुसीबत का बाइस बना हुआ है।  तो वही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी  कोहरे की परत से ढकी  नजर आ रही है छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार शीतलहर  ठंड के कारण  गलन  का भी प्रभाव अत्याधिक बढ़ता नजर आ रहा है जिस कारण आईटीआई जाना मुश्किल हो रहा  है  और कहां की शीतलहर ठंड के कारण दूरदराज से वाहन से आना दुर्घटना का सबब बना हुआ है ।

NRC & CAA  के विरोध में प्रदर्शन किया

Image
खैराबाद , सीतापुर ( मोहम्मद दानिश )  कस्बे के हजरत बड़े मखदूम साहब की दरगाह के पास से प्रदर्शनकारियों ने एनआरसी व  सी •ए •ए•  के खिलाफ अमन - शांति से जुलूस निकाला। बताते चलें कि अमन पसंद कस्बे के लोगों ने पुलिस से एनआरसी व  सी• ए• ए• के खिलाफ प्रदर्शन करने की अनुमति लेने की  गुजारिश कर रहे थे । परमिशन ना मिलने पर कस्बे के सभी  समुदाय के  लोगों ने मिलकर  प्रदर्शन किया। एनआरसी वापस लो, CAA वापस लो के नारे सैकडों की तादाद में गूंज उठी । तो वहीं कस्बे की बाजारों व गलियों में दुकाने बंद दिखाई दी। थाना अध्यक्ष अजय यादव  कि जानिब से क्षेत्र में पुलिस जगह-जगह तैनात कर दी गई है। प्रदर्शन को लेकर किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। इस मौके पर नोमान अहमद सिद्दीकी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट  को ज्ञापन सौंपा।

शिक्षक, अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया

महमूदाबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  जुड़़ौरा में नवनिर्मित फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक - अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें Post Graduation विषयों के अंतर्गत पढ़ने वाले समस्त छात्र - छात्राओं के अभिभावकों से चर्चा, परिचर्चा संपन्न हुई, साथ ही उनसे विभिन्न विषयों पर वार्ता और उनकी समस्याओं को सुना गया । प्राचार्या  ने अभिभावकों से कहा कि वह अपने पाल्य को प्रेरित करें कि वह जरूर परिसर में आकर अपने विषयों का अध्ययन करें । शिक्षक अभिभावक सम्मेलन के अंतर्गत भारी संख्या में अभिभावक ठंड के बावजूद भी महाविद्यालय में उपस्थित हुए और अपने- अपने विचारों व सुझाव रखे। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपने-अपने अनुभवों को अभिभावकों के साथ साझा किया । अधिकतर अभिभावकों की एक ही शिकायत रही कि जुड़़ौरा परिसर भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम स्थान पर स्थित है यहां के लिए सार्वजनिक यातायात की व्यवस्था और छात्राओं की सुरक्षा अभिभावकों के लिए चिंता का विषय है । जुड़़ौरा परिसर प्रभारी डॉक्टर शशिकांत ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन के तहत Science Stream एवं प...

एम एस ए पब्लिक स्कूल मे स्थापना दिवस मनाया गया

खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) खैराबाद कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला शेख संराय में एम एस ए  पब्लिक स्कूल में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर मंचासीन फैजान खान ने प्रोग्राम को बढ़ाकर मंच पर आये स्कूल के बच्चों ने शिक्षा के हित में मंच पर अपनी अपनी कला प्रस्तुत  कर लोगों का मन मोह लिया इस मौके पर प्रबंधक डॉक्टर आरिफ ज़ैदी ने इस प्रोग्राम को समाज व शिक्षा से जोड़ते हुए कहा कि तालीमी इदारे  के बगैर चमन का बाग सुखे  पत्तों की तरह होता है। प्रोग्राम के माध्यम से कस्बे भर से सैकड़ों लोगों को ज़ैदी साहब नसीहत करते हुए कहा कि समाज में आज भी ऐसे गांव कस्बे है जहां पर लड़कियां तालीम हासिल करने के लिए आगे बढ़ना तो चाहती पर  घर के गार्जनों कि सपोर्ट के बगैर सपने अधूरे रहते हैं और शिक्षा का ज्ञान ना होने से समाज में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है प्रोग्राम में शिरकत फरमा जिला पंचायत सत्रोहन लाल लोधी ने कहां की तालीम से ही समाज में पनपने वाली बुराइयों का खात्मा कर सकती है तालीम से ही छुआछूत का विनाश हो सकता है ।जिं...

भाकपा के बैनर तले प्रतिवाद मार्च मे कहा शूद्रों को फिर से शूद्र बनाने की योजना है एनआरसी

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) भाकपा व भाकपा माले ने संयुक्त रूप से नागरिकता संशोधन कानून और एन०आर०सी० के विरोध में प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया और सभा करके पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड अर्जुन लाल ने कहा कि एनआरसी के ज़रिये शूद्रों को फिर से शूद्र बनाने की भाजपा की योजना असफल हो जाएगी। मोदी सरकार भारतीय संविधान को बदलकर मनुस्मृति का कानून देश पर थोप कर संघी एजेंडा लागू कर रही है| एनआरसी के ज़रिये देश में सभी को अपनी नागरिकता साईट करनी पड़ेगी| जिस देश का प्रधानमंत्री अपनी डिग्री नहीं दिखा सकता वहां की जनता अपनी नागरिकता साबित करने के लिए अपने पुराने कागज़ात कहाँ से लाएगी| करोड़ों भूमिहीन परिवार एनआरसी से बाहर हो जायेगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला प्रभारी एम सलाहुद्दीन ने कहा कि एनआरसी में जो लोग अपने दस्तावेज़ नहीं दिखा पाएंगे उनमें से हिन्दुओं को नए नागरिकता कानून से भारत की नागरिकता दे दी जाएगी, उन्हें सरकारी सुविधाओं से भी वंचित नहीं किया जायेगा परन्तु मुसलमानों को किसी भी तरह से देश में रहने नही...

बिसवां मे सीoएoएo के विरुद्ध जताया विरोध

Image
बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) नगर मे आम नागरिकों द्वारा दुकानों को बंद कर नागरिकता  संशोधन  कानून  के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाए जाने को लेकर आम नागरिकों में गुस्सा दिखाई दे रहा है। कस्बे की सबसे पुरानी व मुख्य बाज़ार मंगरहिया बाज़ार मे अधिकतर दुकानें बंद मिली, जिसमें केवल एक ही समुदाय ही नहीं बल्कि कई समुदाय के व्यक्तियों ने अपनी - अपनी दुकानें सुबह से बंद रखी।

तब्लीगी इज्तिमा December 2019 हुआ कैंसिल

सिधौली , सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) सिधौली के गढ़िया हसनापुर में आगामी 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को होने वाले 7 जिलों का तब्लीगी इज्तिमा कैंसिल हो गया है । प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त इज्तिमा के जिम्मेदारों ने लखनऊ की मीटिंग में ना करने का बात कही। हालांकि इज्तिमा में लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी थी। सूत्रों की मानें तो तब्लीगी इज्तिमा  आगे हो सकता है जब जिम्मेदार तारीख  की घोषणा करेंगे।          

आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने रजा़ई और कम्बल वितरित किए , हुई खूब प्रशंसा

सिधौली , सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम सिधौली इकाई  द्वारा गड़ीया हसनपुर के गरीब व असहाय लोगों को रजाई व कम्बल वितरित किए गये। इंसानियत की यह सेवा डा0 एस0ए0 मुईद के संरक्षण मे हुई। इस मौके पर उन्होंने सभी से गरीबों की भलाई करने   की बात कही। उन्होंने कहा जब बात इंसानियत की होती है तो वहां इंसान का धर्म नहीं देखा जाना चाहिए। उक्त अवसर पर  सागर जी (सिधौली मठ), रमाकांत जी (बौध मंदिर), मौलाना असलम,  मौलाना फारूक साहब, मौलाना उमर नदवी, मौलाना शकील साहब, मो.नासिर साहब, समीउर रहमान मंसूरी,  हाजी जाकिर हुसैन मुफ्ती अबुल कासिम नदवी , डा. अहमद रजा खां  सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।    

नगर अध्यक्ष ने सिराज टाइम्स की ख़बर को संज्ञान मे लिया

Image
खैराबाद , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) नगर क्षेत्र अंतर्गत पालिका द्वारा अलाव व्यवस्था न करने पर राह चलते रिक्शा चालक ,दैनिक मजदूर की ठंड से हालत बद से बदतर हो रही है।  जिसको लेकर सिराज टाइम्स संवाददाता ने मजदूर तबके के लोग जो गांव क्षेत्र से नगर में कार्य करने के लिए आते हैं उनसे रूबरू होकर समस्या को जानकर अलाव की खबर सिराज टाइम्स को दिनांक 16/ 12/ 2019 प्रकाशित किया था। नगर अध्यक्ष ने सिराज टाइम्स की खबर का संज्ञान   लेते हुए  सिराज टाइम्स संवाददाता से फोन पर आग्रह करते हुए कर कहा कि अलाव के लिए अभी आला अधिकारी से कोई आदेश नहीं  है जैसे ही आदेश आता है हर चौराहे पर  अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

UP TET 2019 : आंशिक बदलाव होने की आशंका

प्रयागराज ( सिराज टाइम्स न्यूज़ )  UP TET 2019 आगामी 22 दिसंबर को यू0पी0 के सभी जिलों में आयोजित हो रही है। इसके लिए 1986 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं, जहां प्राथमिक स्तर व 1063 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। इसके लिए 16.45 लाख अभ्यर्थी दावेदार हैं। परीक्षा संस्था ने प्रश्नपत्र में बदलाव योग्य शिक्षकों के चयन के लिए किया है, वहीं उत्तरों में बदलाव नकल या फिर अन्य गलत तरीके को रोकने के लिए किया जा रहा है। यूपी टीईटी के पिछले परिणाम देखें तो सफलता प्रतिशत बहुत बेहतर कभी नहीं रहा, यह जरूर है कि पिछले वर्ष का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। रिजल्ट प्रतिशत बढ़ने पर तर्क दिया गया कि इसमें बीएड अभ्यर्थी मान्य होने से इजाफा हुआ। हालांकि सच्चाई यह है कि प्रश्नपत्र का स्तर वैसा नहीं था, जैसी महकमे को अपेक्षा थी। परीक्षा संस्था कई दिन तक विषय विशेषज्ञों के संपर्क में रही, ताकि पेपर में संभावित बदलाव हो सके। हालांकि इस बार भी आमूलचूल परिवर्तन नहीं हो रहा है। सूत्रों की मानें तो आंशिक बदलाव हो सकता है, वह सब पाठ्यक्रम का ही हिस्सा होगा। केवल प्रश्न पूछने व उनका उत्तर देने में अभ्यर्थ...

डॉ0 असद अहमद को अवार्ड हेतु पुन: चुना गया

Image
नई दिल्ली ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) केoवीoएसo राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार , नवाचार एवं प्रयोग पुरस्कार वितरण समारोह 2019 का आयोजन केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर आज  विज्ञान भवन में  हुआ। केंद्रीय विद्यालय आई0आई0एम0 लखनऊ के अर्थशास्त्र प्रवक्ता  डॉ0 असद अहमद को अवार्ड हेतु पुन: चुना गया। उनकी सफलता के लिए केंद्रीय विद्यालय के सभी भूतपूर्व छात्र व अभिव्यक्ति फाउंडेशन के संस्थापक कृष्ण कुमार वर्मा तथा  केंद्रीय विद्यालय आई0आई0एम के सौरभ शर्मा {भूतपूर्व छात्र} सूरज भान कार्तिकेय , स्वाति रोशनी यासी  उत्कर्ष  ,  वर्तमान छात्रों में  नितेश सिंह , नीतीश कुमार मधुरिमा करमाकर ने हर्ष व्यक्त किया। वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र आद्यंत राठोर, प्रियांशी अग्रवाल  सहित शिक्षकों  ने भी बधाई दी। इसी तरह  केंद्रीय विद्यालय शाहजहांपुर के  अर्थशास्त्र प्रवक्ता अनीश खान एवं शिवगढ़ रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय अध्यापक महेश शुक्ला , प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय  आईoआईoएमo केंद्रीय विद्यालय सीतापुर  ने श्री अहमद को शुभक...

अलाव  व्यवस्था का इंतजार कर रहे लोग

 (खैराबाद) सीतापुर । खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत मौसम की तब्दीली  ने  लोगों को घरों में कैद करने पर मजबूर कर  दिया है । तो वही धूप न निकलने से राह चलते व दुकानदार पालिका द्वारा ठंडक शुरू होते ही प्रत्येक चौराहे पर जलने वाला अलाव की राह ताक रहे हैं। बताते चलें कि शुक्रवार को दिन भर मूसलाधार बर्फीली बारिश ने ठंड बढ़ा दी जिस कारण लोग घरों में कैद हो गए अर्थात सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है जबकि देहात क्षेत्र के दैनिक मजदूर तबके के लोग रिक्शा चालक ठंड के कारण शहर में इधर-उधर रिक्शे पर दुपक कर बैठे रहते हैं लोगों ने खबर के माध्यम से पालिका प्रशासन को अवगत कराकर हर साल की तरह  इस साल भी जल्द अलाव की व्यवस्था कराने को कहा है

जब कानपुर मे सीढिय़ों पर फिसले भारत के प्रधानमंत्री

Image
कानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर मे गंगा में यात्रा के बाद , वापस घाट पर लौटे। बोट से उतरने के बाद वह सीढिय़ां चढ़कर ऊपर घाट की ओर जा रहे थे। इस बीच सीढ़ी पर उनका पैर फिसला और वह गिर पड़े। इसके बाद एसपीजी के जवानों ने उन्हें उठाया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां से वापस सीएसए कृषि विवि पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए। विदित हो   कि जिस सीढ़ी पर पैर फंसने की वजह से प्रधानमंत्री फिसल गए, उसी सीढ़ी पर पिछले दिनों निरीक्षण के लिए आने वाले करीब आधा दर्जन अधिकारी भी गिर चुके हैं। इस सीढ़ी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार रात चर्चा की थी। इस बारे में कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने बताया कि शुक्रवार रात ही एसपीजी को बता दिया गया था कि अटल घाट पर एक सीढ़ी ज्यादा ऊंची है। एसपीजी ने प्रधानमंत्री को भी सीढ़ी की स्थिति से अवगत करा दिया था। प्राप्त सूचना के अनुसार  उक्तत प्रकरण की जांच कराई जाएगी और सीढिय़ों को तोड़ा जाएगा। भारत केे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के सीढ़ियों पर गिर जाने को लेकर...

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरुद्ध मौन प्रदर्शन

Image
बिसवां - सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) नगर की मक्की मस्जिद के प्रांगण में जमीयत उलेमा द्वारा शांतिपूर्वक मौन प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाए जाने को लेकर देशभर में आज (जुमा के बाद ) मजा़हिरा किया गया। इसी क्रम में जमीयत उलेमा की  यूनिट ने उक्त विवादास्पद  कानून को मानने से इनकार करते हुए प्यार मोहब्बत जिंदाबाद के नारे लगाए ।तो वहीं कानून वापस लेने का मुतालबा किया । संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों के हाथों में मौजूद तख्त़ियों में हिंदू - मुस्लिम,  सिख- ईसाई , आपस में सब भाई-भाई के स्लोगन लिखे हुए दिखाई दिए । उक्त अवसर पर जमीयत उलेमा के सदर मौलाना अशफाक,   मौलाना फहीम,  जनरल सेक्रेटरी , का़री मुईनुद्दीन नायब सदर , कारी इरशाद , संरक्षक , मौलाना रफीक , कारी शफीक सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।

नपाप खैराबाद ने पॉलिथीन जब्त की

Image
खैराबाद , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ )कस्बे में नगर पालिका परिषद खैराबाद द्वारा प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें कई दुकानों से पॉलिथीन जब्त की। साथ ही प्लास्टिक व  पॉलिथीन के खिलाफ  दुकानदारो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगरा दोबारा  पॉलिथीन मिलेगी  तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अर्थात  कैरी बैग का प्रयोग अधिक किया जाए । नगर पालिका  की मौजूद टीम मे राजेश चंद, डी०सी०,  मो० रिज़वान कंप्यूटर ऑपरेटर, अनुज कुमार, राहुल भारती,  लवकेश यादव,  धीरज कुमार आदि का नाम का़बिले जिक्र है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एनआरसी और कैब के विरोध में किया प्रदर्शन

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और जनवादी संगठनों ने NRC और CAB के विरोध में   प्रदर्शन किया। भाकपा के जिला संयोजक  एम● सलाहुद्दीन ने कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल से अपने संबोधन मे कहा कि देश की अखंडता, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक एकजुटता, शांति एवं सम्पन्नता को को विखंडित करने वाले विवादित नागरिकता संशोधन बिल का हम सभी को खुलकर विरोध करना चाहिए जिससे कि भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि बरकरार रहे और संविधान में अनुच्छेद 15 के अंतर्गत दिए गये धार्मिक और सामाजिक अधिकारों से भारत की जनता को वंचित न किया जाए।  उक्त मौके पर डीएम के जरिए राष्ट्रपति को संबोधित एक सूत्रीय ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में मांग की गयी कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना को चोट पहुंचा रहा है जिससे देश की धर्मनिरपेक्ष छवि धूमिल हो रही है और देश के अन्दर अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है । इसीलिए इन दोनों कानूनों को वापस लेने की मांग राष्ट्रपति से की गयी। इस मौके पर  अर्जुन लाल, सहर सीतापुरी, पूर्व बार अध्यक्ष आशीष मिश्र, गया प्रसाद , ...

प्रसिद्ध पत्रकार व साहित्यकार हफीज़ नोमानी के निधन पर शोक सभा का आयोजन

Image
बिसवां , सीतापुर। (सिराज टाइम्स न्यूज़)  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड  के सचिव मौलाना सज्जाद नोमानी के भाई व  प्रसिद्ध पत्रकार साहित्यकार हफीज़ नोमानी का गत दिनों लखनऊ के सहारा अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया।  निधन की खबर सुनते ही पूरे प्रदेश के साहित्यकारों , पत्रकारों,  शिक्षकों , चिकित्सकों राजनीतिज्ञों एवं मुस्लिम धार्मिक विद्वानों में गम की लहर दौड़ गई । स्वर्गीय हफीज़ नोमानी संपादक के तौर पर देश के कई हिंदी दैनिक व उर्दू दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सकारात्मक व निष्पक्ष रूपी कलम से समाज को आईना दिखा रहे थे।  स्वर्गीय श्री नोमानी की आयु 90 वर्ष की थी , वृद्धावस्था होने के बावजूद भी वह अंतिम सांस तक अख़बारों में राष्ट्र के खा़तिर सेवा देते रहे। बेसहारों को सहारा देने वाली 21 वर्षीय सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने श्रद्धांजलि पेश करते हुए शोक सभा का आयोजन मुख्य कार्यालय में किया। जिसमें संस्था के सचिव / संस्थापक व वरिष्ठ संपादक सिराज अहमद  ने स्वर्गीय हफीज़ नोमानी को पत्रकारिता के क्षेत्र का बेबाक बादशाह बताया । ...

ज़िले में पांच नगर पंचायत बनना अच्छा जनप्रतिनिधि चुने जाने का परिणाम है : योगी

Image
लखनऊ । नये सत्र से सिद्धार्थ नगर जिले के मेडिकल में पढ़ाई और ओपीडी शुरू कर दी जाएगी,  ज़िले में पांच नगर पंचायत बनना अच्छा जनप्रतिनिधि चुने जाने का परिणाम है। कोई सोचता भी नहीं था कि यहां कोई मेडिकल कालेज बनेगा। यहां मेरा आना जाना बहुत था। भगवान बुद्ध के कारण इस जनपद की पहचान पूरी दुनिया में है। एक महान व्यक्तित्व और कृतित्व से लाखों लोगों में परिवर्तन हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  छेदी लाल इंटर कॉलेज के प्रांगण में राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास  के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। योगी ने आगे कहा कि आपने सांसद और पांच विधायक दिए तो हमने पांच टाउन एरिया भी दिए। इससे रोजगार की संभावना है। प्रति व्यक्ति की आय में भी इजाफा होगा। अच्छा और योग्य जनप्रतिनिधि चुनने पर जनता की समस्याओं का समाधान होता है। जो आपको दिख भी रहा है। पर्यटन की दृष्टिकोण से भी यह जिला मजबूत हुआ है। इसके साथ देवीपाटन का भी विकास होगा। 1947 से 2016 तक यहां एक भी मेडिकल कालेज नहीं था। आजमगढ़, अलीगढ़ और सहारनपुर में  तीन विश्वविद्यालय बनाने जा रहे हैं। 1 करोड़ 80 लाख के बच्...

फैक्टरी में भीषण आग से 43 मृत घोषित , 17 का इलाज जारी

Image
दिल्ली । आज चार मंजिला फैक्टरी में भीषण आग लग गई। उक्त घटना सदर बाजार क्षेत्र में हुई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 34 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख और घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है। हादसे के समय बिल्डिंग में 100 से अधिक लोग फंसे थे। 40 लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल लिया गया जबकि 60 लोगों को धीरे-धीरे अचेत अवस्था में निकालकर नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। वहां 43 को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 17 का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में कई नाबालिग भी शामिल हैं। ज्यादातर मौत धुंए में दम घुटने की वजह से हुई। शुरुआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।  उक्त भयावाह स्थिति को देखकर लोग ओत-प्रोत हैं।

विपक्ष के नेताओं ने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

Image
● मुख्यमंत्री इस सवाल का जवाब दें कि आखिर प्रदेश में महिलाओं का क्या स्थान है ? लखनऊ । उन्नाव दुष्कर्म प्रकरण को लेकर सियासी हंगामा हो गया। विपक्ष के नेताओं ने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए सरकार से जल्द इंसाफ की मांग की है। पूर्व  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए। सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरोपी भाजपा से जुड़े हैं, इसलिए सरकार ने कार्रवाई नहीं की। अखिलेश के जाते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर हल्ला बोल दिया। कुछ कार्यकताओं ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर दिया। इस पर पुलिस ने हत्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ा। कुछ देर बाद राजभवन की ओर जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने फिर लाठीचार्ज कर दिया। इससे पहले जीपीओ के पास बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका। इसी बीच दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए प्रियंका वाड्रा उन्नाव पहुंचीं। वहां उन्होंने परिवारीजन से मुलाकात कर सांत्वना दी। वहीं महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर...

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, हर एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए

Image
हैदराबाद । हैदराबाद की डॉ प्रियंका रेडी के  दुष्‍कर्म और उसकी निर्मम हत्या के सभी चारो आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह को एक एनकाउंटर में मार गिराया। रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को मौका-ए-वारदात (नेशनल हाइवे-44) पर ले गई थी लेकिन वे फरार होने लगे। पुलिस ने फायरिंग की जिसमें सभी आरोपी मारे गए। इस घटना की अधिकांश नेताओं और दिग्‍गज हस्तियों ने सराहना की है, वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता शशी थरूर, माकपा नेता सीताराम येचुरी और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इस तरीके पर सवाल उठाए हैं।  दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस एनकाउंटर पर लोग खुशी जता रहे हैं। लेकिन, यह चिंता का विषय है कि लोगों का क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम से भरोसा उठ गया है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है। उत्‍तर प्रदेश और दिल्ली की पुलिस को भी तेलंगाना पुलिस से सीख लेनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से इन राज्‍यों में अपराधियों की मेहमाननवाजी की जाती...

हजरत अंगारा शाह  रहमतुल्लाह अलै0 की दरगाह पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी धूमधाम से मनाया गया 

Image
खैराबाद, सीतापुर।  खैराबाद कस्बा के मोहल्ला शेख सराय हजरत अंगारा शाह रहमतुल्लाह अलेह दरगाहे आस्ताने पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मो0 नकी कलनदरी  व नन्हे बच्चों ने नाते पाक गुनगुना कर जश्न ईद मिलादुन्नबी के महफिले समा मे रसूल के चाहने वालों का मन मोह लिया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आगाज हाफिज मोहम्मद नसीब ने किया बाद् सना ख्वानी  हाफिज सैयद शारिक मियां   खिताब करते हुए कहा कि सहाबा  इकराम ने जिस तरह सरकार से मोहब्बत की है इसी तरह से हर मोमिन को सरकार से मोहब्बत करनी चाहिए , उसके बाद सैयद ताहिर अहमद किरमानी ने किताब करते हुए कहा कि जिस तरह बिरादरे अकबर ने कहा सरकार की मोहब्बत मोमिन  का ईमान है इसी तरह सरकार के पैगाम आम करते रहो  सैयद ताहिर मियां ने कहा कि वह मदीने के ताजदार जिनका नूरानी मुखड़े के वसीले से  हम लोग वारिसे रहमत की दुआ मांगा करते हैं जो तमाम आलम का मालिक मुख्तार है जिसका जिक्र खुद रब्बे कायनात कर रहा है  जलसा कमेटी के कार्यकर्ता मोहम्मद आफाक कुरैशी, शहादत शाह ,सज्जाद अली, मोहम्मद शरीफ, मुन्ना भाई, फैज़ आलम, रियासत, मोहम्मद आरिफ,...

आज़मीने हज को पासपोर्ट फौरन दिए जा रहे हैं : संदीप शुक्ला

Image
◆ 5 दिसंबर से हज आवेदन तिथि को बढ़ाकर 25 दिसंबर तक करे जाने की जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने की मांग   लखनऊ बिसवां- सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) 21 वर्षों से असहायों की सेवा में समर्पित सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन गौ़री ने बताया कि  पासपोर्ट भवन गोमती नगर के रीजनल ऑफिसर पीयूष वर्मा (आई0एफ0एस0)  ने उक्त संस्था के जिम्मेदारों को अवगत कराया कि जिन लोगों को पवित्र हज यात्रा पर जाना है उनको पासपोर्ट चाहिए वह फौरन पासपोर्ट भवन में संपर्क करें। कार्यालय की तरफ से हज यात्रियों को सुविधा के लिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं हज हेतु नॉमिनेटेड नोडल अफसर संदीप शुक्ला ने कहा कि अभी तक सभी हज यात्रियों को सुविधा हेतु - आवेदक के आने पर उनको पासपोर्ट की प्रतिलिपि (फोटोकॉपी) भी उपलब्ध कराई जा रही है। अतः आवेदक 5 दिसम्बर तक शाम 4:00 बजे तक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। दूसरी तरफ जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद ने  हज 2020 के आवेदन की तिथि 5 दिसंबर से बढ़ाकर 25 दिसंबर तक करे जाने की केंद्र ...

महिलाओं को मुफ्त पुलिस सहायता की घोषणा

Image
पंजाब। महिलाओं को मुफ्त पुलिस सहायता की घोषणा की है ,  अगर महिलाएं रात 9 बजे से 6 बजे के बीच बाहर फंसी रहती हैं तो पुलिस उन्हें सुरक्षित घर छोड़ेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि उक्त कदम सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उठाने को कहा।

महिला अधिवक्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

सीतापुर।  देश में महिला वर्ग के प्रति घटित हो रही घटनाओं का पुरजोर आक्रोश व्यक्त करते हुए जनपद की महिला अधिवक्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। जिसमें उन्होंने घटना को अंजाम देने वालों के प्रति कठोर कानून लागू किये जाने की मांग की है। दिये गये ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि महिला वर्ग की सुरक्षा और उनके प्रति घटित हो रही विभिन्न घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विधि संशोधन तथा नवागत विधि को शामिल किया जाए। देश की राजधानी में 16 दिसम्बर 2012 निर्भया काण्ड से लेकर हैदराबाद महिला चिकित्सक के साथ घटित हुई घटना के मध्य व बाद में भी दुराचार और हत्या जैसी वारदाते कही न कही कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है। जिस पर विचार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महिला हिंसा सम्बन्धी मामलो का तत्काल फास्ट ट्रैक के माध्यम से निर्णय किया जाए, जिससे पीड़ितो को शीघ्र अथवा सुलभ न्याय मिल सके। साथ ही महिला चिकित्सक के साथ दुराचार और उसे जिन्दा जलाकर मार दिये जाने की घटना में पुलिस द्वारा बगैर हीला-हवाली किए विवेचना किया जाए, ताकि घटना को कारित करने वालो को मृत...

एच0आई0वी0 एड्स तथा क्षय रोग के लक्षण तथा बचाव की जानकारी दी गयी 

सीतापुर।  ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फाॅर मदर एण्ड चाइल्ड, नारी जागरण सेवा समिति व जिला क्षय रोग विभाग सीतापुर की ओर से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर  हिन्दू कन्या महाविद्यालय, सीतापुर में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, संगोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा एच0आई0वी0 एड्स तथा क्षय रोग के लक्षण तथा बचाव की जानकारी दी गयी तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्राओ को अधिकारियों द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया ।

पुलिस बीट संख्‍या 229 से बढ़ाकर 3000 करने के आदेश

लखनऊ । बैठक में जब एसएसपी ने पुलिसक‍र्मियों से बीट के बारे में पूछा तो वो कुछ बता नहीं पाए। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को बैरक व परिसर की साफ सफाई कराने को निर्देशित किया। दरअसल एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मोहनलालगंज पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्‍होंने थाने की बीट को बढ़ाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने जनपद की पुलिस बीट संख्‍या 229 से बढ़ाकर 3000 करने के आदेश भी दिए।   एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस थाने परिसर का भ्रमण करते हुए थाना कार्यालय को चेक किया। थाने पर रखे तमाम अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए  आरक्षियों से बीट पुलिसिंग को मजबूत करने व पुलिसिंग सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्‍होंने आठ बीट पर 76 सिपाही होने पर बीट की संख्या बढ़ाकर 70 करने के निर्देश भी दिए। साथ ही एसएसपी ने प्रत्येक बीट पुलिस अफसर को बीट बुक बनाये जाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होंने पुलिसकर्मियों को अपने बीट से जुड़ी प्रत्येक सूचनाएं दर्ज करने को कहा। श्री नैथानी के भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मियों के चेहरे उड़े हुए नज़र आए।

2020 के लिए दो लाख हज यात्री जाएंगे, 5 दिसंबर तक ही होंगे आवेदन

● हज अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है नई दिल्ली। 2020 में कुल दो लाख हज यात्री जाने हैं। इसके लिए 5 दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि है।  हज अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है। भारत ऐसा पहला देश बन गया है जहां हज यात्रियों के आवेदन से लेकर उनकी मंजूरी, वहां उनके ठहरने और आवागमन के लिए बस, स्वास्थ्य सुविधाओं की सारी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगी। वहीं सउदी अरब के साथ हुए समझौते के बाद अब हज यात्रियों को 'ई मसीहा' स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी जिसमें संबंधित यात्री के स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां आन लाइन होंगी ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल उपचार हो सके। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने रविवार को सउदी अरब के हज मंत्री मोहम्मद सालेह बिन ताहेर बेन्तेन के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। पिछले कुछ वर्षो में हज को लेकर बड़े सुधार किए गए हैं। एक तरफ जहां भारत से हज यात्रियों का कोटा बढ़ाया गया है और अब भारत से सबसे ज्यादा यात्री जाएंगे। वहीं इसे पूरी तरह पारदर्शी कर दिया गया है। हज 2020 में इसका पूरा प्रदर्शन होगा। आनलाइन आवेदन, इ वीजा, हज मोबाइल एप, लगेज, प्री टैगिंग जैसी व्यवस्था की गई है जो ...

इस नेशनल पार्टी के नेता पर पूर्व पत्नी ने लगाया यौन शोषण का आरोप

Image
नोएडा ।  शुक्रवार को शाम साढ़े चार बजे सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता हुई। इसमें नेता की पूर्व पत्नी ने आरोप लगाया कि उनकी शादी जुलाई, 2013 में दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी। दोनों के एक बच्चा भी है। जबकि एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता की शादी में महज कुछ ही घंटे शेष बचे हैं, लेकिन उससे पहले एक नया मोड़ आ गया है। नेता की पूर्व पत्नी ने उन पर तलाक के बाद घर पर जबरन रखकर 14 माह तक यौन शोषण करने और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने इस संबंध में नोएडा पुलिस से शिकायत की है। पूर्व पत्नी के मुताबिक, करीब ढाई साल तक दोनों का रिश्ता हंसी-खुशी चलता रहा। बाद में राष्ट्रीय पार्टी के नेता ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप ये प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और तलाक का दबाव बनाने लगा। तलाक न लेने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी। बेटे की जान बचाने के लिए मैंने रजामंदी से तलाक लेने के लिए हामी भर दी। पिछले वर्ष सितंबर में दिल्ली की कोर्ट में उनके तलाक को मंजूरी मिल गई।पूर्व पत्नी की मानें तो उन्होंने नेता से मायके भेज देने की बात कही, लेकिन उसने मना कर दिया और क...

धौनी आईसीसी टी20 विश्व का हिस्सा हो सकते हैं

Image
नई दिल्ली । बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपना मत साफ कर दिया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष ने धौनी के संन्यास को लेकर जवाब देते हुए उनको वक्त देने की बात कही। हाल ही में धौनी ने भी एक इवेंट में कहा था कि जनवरी तक इस बारे में कोई सवाल मत कीजिए। वहीं कोच रवि शास्त्री भी आईपीएल तक रुकने की बात कह चुके हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य पर फैसला करने के लिए अभी पर्याप्त समय है। कुछ महीनों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2020 से धौनी के भविष्य को लेकर स्पष्ट तस्वीर का पता चल जाएगा।  

महा विकास अघाड़ी से नाना पटोले निर्विरोध स्पीकर चुने जाएंगे

मुंबई । राज्य में  विधानसभा स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हो सकता है , जिसमे महा विकास अघाड़ी से नाना पटोले निर्विरोध स्पीकर चुने जाएंगे। पटोले के खिलाफ भाजपा ने किशन कथोरे को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने उम्मीदवारी वापस ले ली है। भाजपा ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि भाजपा ने कल महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किसान कथोरे को नामित किया था। लेकिन, नई सरकार के अनुरोध के बाद, हमने कथोरे की उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है। प्रोटेम स्पीकर दिलीप वाल्से पाटिल ने आज स्पीकर चुने जाने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी । 

31 लाख गर्भपात में से सिर्फ 11 प्रतिशत ही स्वास्थ्य संस्थाओं  में होते हैं

सीतापुर। सुरक्षित गर्भपात विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा0 पीके सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसीएमओ आरसीएच, डीपीएम उपस्थित रहे। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर डा0 पी0के सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रति वर्ष होने वाले कुल 31 लाख गर्भपात में से सिर्फ 11 प्रतिशत ही स्वास्थ्य संस्थाओं  में होते हैं। साथ ही उन्होने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सुरक्षित गर्भसमापन विषय की समस्त जानकारी समय-समय पर प्राप्त करते हुए अपने अधीनस्थ एवं जन सामान्य को जागरूक करने की बात कहीं। वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर0सी0एच, डा0 सुरेन्द्र शाही ने बताया कि महिलाएं जानकारी के अभाव में घरेलु नुसखे एवं स्वयं मेडिकल स्टोर से दवा लेने के कारण गंभीर जटिलताओं का सामना करना पडता है, इसलिए यह आवश्यक है कि सुरक्षित गर्भसमापन विषय पर विभिन्न माध्यमों से समय-समय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित जनसमुदाय को जागरूक किया जाए, जिससे जिन स्वास्थ्य केन्द्रों सुरक्षित गर्भसमापन की सेवाएं देने के लिए सरकार द्वारा प्रशिक्षित चिकित्सक से सेवाएं प्राप्त करें...

यज्ञोपवित संस्कार 26 अप्रैल अक्षय तृतीया पर किया जायेगा

सीतापुर । सनातन ब्राह्मण समाज की  बैठक का आयोजन किया गया।  सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जिला कमेटी का गठन अगले रविवार को किया जायेगा और मंडल अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा ने आकाश राय को मंडल उपाध्य्क्ष के पद पर मनोनीत किया।  बैठक में सामूहिक विवाह और यज्ञोपवित संस्कार कराए जाने को लेकर चर्चा की गयी । सामूहिक विवाह का आयोजन 4 मार्च और यज्ञोपवित संस्कार 26 अप्रैल अक्षय तृतीया पर किया जायेगा। बैठक में निर्णय हुआ कि सामूहिक विवाह और यज्ञोपवित संस्कार की कार्यसमिति का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा द्वारा किया जायेगा कार्यसमिति में विश्वम्भर दयाल तिवारी, रत्नेश द्विवेदी, आकाश राय,  शिव कुमार शास्त्री, रेखा बाजपाई, अंजनी मिश्रा आशीष शुक्ला,  शशिकांति तिवारी, रानी दीक्षित आदि को शामिल किया गया।