एनआरसी और सी०ए०ए० काला कानून है जो संविधान की मूल भावना को तार-तार कर रहा है : एम सलाहुद्दीन
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज हजारों की संख्या में वामपंथी दलों द्वारा लालबाग पार्क में एकत्रित हुए लोगों को प्रशासन ने कोतवाल अम्बर सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस फ़ोर्स के दम पर जबरन रोककर विरोध मार्च को बाधित किया। बाद में लालबाग पार्क में सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्र ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया, जिसमें राष्ट्रपति से मांग की गयी कि, केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन कानून जनविरोधी और संविधान की धर्मनिरपेक्ष आत्मा को चोट पहुँचाने वाला है, इससे करोड़ों दलित, पिछड़े, मुसलमान अपने संविधानिक अधिकारों से वंचित हो जायेंगे| इसे तत्काल रद्द किया जाए, केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा एन०आर०सी० जन विरोधी है| इससे देश का अमन चीन बिगड़ने वाला है| इसे आने से रोका जाए, एन०आर०सी० शूद्रों को पीछे धकेलने का काम करेगा और नागरिकता संशोधन कानून देश के करोड़ों लोगों को फिर से गुलाम बनाने तथा इसकी आड़ में संविधान को हटाकर मनुस्मृति लागू करने के एजेंडे को तत्काल रोका जाए, सरकार की संविधान विरोधी, जनविरोधी और दमनकारी नीतियों पर अंकुश लगाया जाए, पुलिस द्वारा मासू...