नागरिकता संशोधन विधेयक के विरुद्ध मौन प्रदर्शन
बिसवां - सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) नगर की मक्की मस्जिद के प्रांगण में जमीयत उलेमा द्वारा शांतिपूर्वक मौन प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाए जाने को लेकर देशभर में आज (जुमा के बाद) मजा़हिरा किया गया। इसी क्रम में जमीयत उलेमा की यूनिट ने उक्त विवादास्पद कानून को मानने से इनकार करते हुए प्यार मोहब्बत जिंदाबाद के नारे लगाए ।तो वहीं कानून वापस लेने का मुतालबा किया । संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों के हाथों में मौजूद तख्त़ियों में हिंदू - मुस्लिम, सिख- ईसाई , आपस में सब भाई-भाई के स्लोगन लिखे हुए दिखाई दिए । उक्त अवसर पर जमीयत उलेमा के सदर मौलाना अशफाक, मौलाना फहीम, जनरल सेक्रेटरी , का़री मुईनुद्दीन नायब सदर , कारी इरशाद , संरक्षक , मौलाना रफीक , कारी शफीक सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।