आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने रजा़ई और कम्बल वितरित किए , हुई खूब प्रशंसा


सिधौली , सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम सिधौली इकाई  द्वारा गड़ीया हसनपुर के गरीब व असहाय लोगों को रजाई व कम्बल वितरित किए गये। इंसानियत की यह सेवा डा0 एस0ए0 मुईद के संरक्षण मे हुई। इस मौके पर उन्होंने सभी से गरीबों की भलाई करने   की बात कही। उन्होंने कहा जब बात इंसानियत की होती है तो वहां इंसान का धर्म नहीं देखा जाना चाहिए। उक्त अवसर पर  सागर जी (सिधौली मठ), रमाकांत जी (बौध मंदिर), मौलाना असलम,  मौलाना फारूक साहब, मौलाना उमर नदवी, मौलाना शकील साहब, मो.नासिर साहब, समीउर रहमान मंसूरी,  हाजी जाकिर हुसैन मुफ्ती अबुल कासिम नदवी , डा. अहमद रजा खां  सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


 




 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया