आज़मीने हज को पासपोर्ट फौरन दिए जा रहे हैं : संदीप शुक्ला
◆ 5 दिसंबर से हज आवेदन तिथि को बढ़ाकर 25 दिसंबर तक करे जाने की जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने की मांग
लखनऊ बिसवां- सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) 21 वर्षों से असहायों की सेवा में समर्पित सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन गौ़री ने बताया कि पासपोर्ट भवन गोमती नगर के रीजनल ऑफिसर पीयूष वर्मा (आई0एफ0एस0) ने उक्त संस्था के जिम्मेदारों को अवगत कराया कि जिन लोगों को पवित्र हज यात्रा पर जाना है उनको पासपोर्ट चाहिए वह फौरन पासपोर्ट भवन में संपर्क करें। कार्यालय की तरफ से हज यात्रियों को सुविधा के लिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं हज हेतु नॉमिनेटेड नोडल अफसर संदीप शुक्ला ने कहा कि अभी तक सभी हज यात्रियों को सुविधा हेतु - आवेदक के आने पर उनको पासपोर्ट की प्रतिलिपि (फोटोकॉपी) भी उपलब्ध कराई जा रही है। अतः आवेदक 5 दिसम्बर तक शाम 4:00 बजे तक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। दूसरी तरफ जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद ने हज 2020 के आवेदन की तिथि 5 दिसंबर से बढ़ाकर 25 दिसंबर तक करे जाने की केंद्र सरकार व राज्य सरकार के हज जिम्मेदारों से मांग की है। क्योंकि प्रदेश से हज यात्रा हेतु आवेदन करने वालों की तादाद 22 हजार का आकड़ा भी पार नहीं कर सका है। ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अनिवार्यता के चलते हज यात्रा-2020 के आवेदन की रफ्तार बहुत धीमी है। समाजसेवी वहाजुद्दीन गौ़री के अनुसार आवेदन की धीमी गति का कारण क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन व एसपी ऑफिस की असक्रियता है। यह विभाग चंद पैसों के के चक्कर में हज को जाने वाले आवेदकों के पासपोर्ट बनवाने हेतु जांच को अपने-अपने कार्यालय में लंबित रखते हैं। अतः उच्च अधिकारियों को इन विभागों की लापरवाही व करतूतों को संज्ञान में लेते हुए आज़मीने हज को तत्काल पासपोर्ट व अन्य सुविधाएं दी जाएं।