अलाव  व्यवस्था का इंतजार कर रहे लोग

 (खैराबाद) सीतापुर । खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत मौसम की तब्दीली  ने  लोगों को घरों में कैद करने पर मजबूर कर  दिया है । तो वही धूप न निकलने से राह चलते व दुकानदार पालिका द्वारा ठंडक शुरू होते ही प्रत्येक चौराहे पर जलने वाला अलाव की राह ताक रहे हैं। बताते चलें कि शुक्रवार को दिन भर मूसलाधार बर्फीली बारिश ने ठंड बढ़ा दी जिस कारण लोग घरों में कैद हो गए अर्थात सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है जबकि देहात क्षेत्र के दैनिक मजदूर तबके के लोग रिक्शा चालक ठंड के कारण शहर में इधर-उधर रिक्शे पर दुपक कर बैठे रहते हैं लोगों ने खबर के माध्यम से पालिका प्रशासन को अवगत कराकर हर साल की तरह  इस साल भी जल्द अलाव की व्यवस्था कराने को कहा है


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया