भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एनआरसी और कैब के विरोध में किया प्रदर्शन

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और जनवादी संगठनों ने NRC और CAB के विरोध में   प्रदर्शन किया। भाकपा के जिला संयोजक  एम● सलाहुद्दीन ने कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल से अपने संबोधन मे कहा कि देश की अखंडता, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक एकजुटता, शांति एवं सम्पन्नता को को विखंडित करने वाले विवादित नागरिकता संशोधन बिल का हम सभी को खुलकर विरोध करना चाहिए जिससे कि भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि बरकरार रहे और संविधान में अनुच्छेद 15 के अंतर्गत दिए गये धार्मिक और सामाजिक अधिकारों से भारत की जनता को वंचित न किया जाए। 


उक्त मौके पर डीएम के जरिए राष्ट्रपति को संबोधित एक सूत्रीय ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में मांग की गयी कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना को चोट पहुंचा रहा है जिससे देश की धर्मनिरपेक्ष छवि धूमिल हो रही है और देश के अन्दर अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है । इसीलिए इन दोनों कानूनों को वापस लेने की मांग राष्ट्रपति से की गयी। इस मौके पर  अर्जुन लाल, सहर सीतापुरी, पूर्व बार अध्यक्ष आशीष मिश्र, गया प्रसाद , भाकपा {माले} प्रभारी , सिराज अहमद,  अनवर अली, संजीव मिश्र , पूनम , शोभा लोधी, शावेज़ खान सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।



 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया