बिसवां मे सीoएoएo के विरुद्ध जताया विरोध
बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) नगर मे आम नागरिकों द्वारा दुकानों को बंद कर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाए जाने को लेकर आम नागरिकों में गुस्सा दिखाई दे रहा है।
कस्बे की सबसे पुरानी व मुख्य बाज़ार मंगरहिया बाज़ार मे अधिकतर दुकानें बंद मिली, जिसमें केवल एक ही समुदाय ही नहीं बल्कि कई समुदाय के व्यक्तियों ने अपनी - अपनी दुकानें सुबह से बंद रखी।