बिसवां मे सीoएoएo के विरुद्ध जताया विरोध

बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) नगर मे आम नागरिकों द्वारा दुकानों को बंद कर नागरिकता  संशोधन  कानून  के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाए जाने को लेकर आम नागरिकों में गुस्सा दिखाई दे रहा है।


कस्बे की सबसे पुरानी व मुख्य बाज़ार मंगरहिया बाज़ार मे अधिकतर दुकानें बंद मिली, जिसमें केवल एक ही समुदाय ही नहीं बल्कि कई समुदाय के व्यक्तियों ने अपनी - अपनी दुकानें सुबह से बंद रखी।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया