धौनी आईसीसी टी20 विश्व का हिस्सा हो सकते हैं

नई दिल्ली । बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपना मत साफ कर दिया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष ने धौनी के संन्यास को लेकर जवाब देते हुए उनको वक्त देने की बात कही। हाल ही में धौनी ने भी एक इवेंट में कहा था कि जनवरी तक इस बारे में कोई सवाल मत कीजिए। वहीं कोच रवि शास्त्री भी आईपीएल तक रुकने की बात कह चुके हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य पर फैसला करने के लिए अभी पर्याप्त समय है। कुछ महीनों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2020 से धौनी के भविष्य को लेकर स्पष्ट तस्वीर का पता चल जाएगा।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया