डॉ0 असद अहमद को अवार्ड हेतु पुन: चुना गया

नई दिल्ली ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) केoवीoएसo राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार , नवाचार एवं प्रयोग पुरस्कार वितरण समारोह 2019 का आयोजन केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर आज  विज्ञान भवन में  हुआ। केंद्रीय विद्यालय आई0आई0एम0 लखनऊ के अर्थशास्त्र प्रवक्ता  डॉ0 असद अहमद को अवार्ड हेतु पुन: चुना गया। उनकी सफलता के लिए केंद्रीय विद्यालय के सभी भूतपूर्व छात्र व अभिव्यक्ति फाउंडेशन के संस्थापक कृष्ण कुमार वर्मा तथा  केंद्रीय विद्यालय आई0आई0एम के सौरभ शर्मा {भूतपूर्व छात्र} सूरज भान कार्तिकेय , स्वाति रोशनी यासी  उत्कर्ष  ,  वर्तमान छात्रों में  नितेश सिंह , नीतीश कुमार मधुरिमा करमाकर ने हर्ष व्यक्त किया।


वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र आद्यंत राठोर, प्रियांशी अग्रवाल  सहित शिक्षकों  ने भी बधाई दी। इसी तरह  केंद्रीय विद्यालय शाहजहांपुर के  अर्थशास्त्र प्रवक्ता अनीश खान एवं शिवगढ़ रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय अध्यापक महेश शुक्ला , प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय  आईoआईoएमo केंद्रीय विद्यालय सीतापुर  ने श्री अहमद को शुभकामनाएं व बधाई  देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया