एम एस ए पब्लिक स्कूल मे स्थापना दिवस मनाया गया

खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) खैराबाद कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला शेख संराय में एम एस ए  पब्लिक स्कूल में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर मंचासीन फैजान खान ने प्रोग्राम को बढ़ाकर मंच पर आये स्कूल के बच्चों ने शिक्षा के हित में मंच पर अपनी अपनी कला प्रस्तुत  कर लोगों का मन मोह लिया इस मौके पर प्रबंधक डॉक्टर आरिफ ज़ैदी ने इस प्रोग्राम को समाज व शिक्षा से जोड़ते हुए कहा कि तालीमी इदारे  के बगैर चमन का बाग सुखे  पत्तों की तरह होता है। प्रोग्राम के माध्यम से कस्बे भर से सैकड़ों लोगों को ज़ैदी साहब नसीहत करते हुए कहा कि समाज में आज भी ऐसे गांव कस्बे है जहां पर लड़कियां तालीम हासिल करने के लिए आगे बढ़ना तो चाहती पर  घर के गार्जनों कि सपोर्ट के बगैर सपने अधूरे रहते हैं और शिक्षा का ज्ञान ना होने से समाज में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है प्रोग्राम में शिरकत फरमा जिला पंचायत सत्रोहन लाल लोधी ने कहां की तालीम से ही समाज में पनपने वाली बुराइयों का खात्मा कर सकती है तालीम से ही छुआछूत का विनाश हो सकता है ।जिंदगी और तालीम का एक अटूट रिश्ता है।  इस  मौके पर हाफिज मो0 इमरान,मो0 जुनैद , मिर्जा जलीस बैग, अंकित, सत्यम सिंह,नीरज, मो0 सैफ, जकी अहमद , आदि मेहमानों ने शिरकत फरमाई।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया