गवर्नमेंट आईटीआई में विद्यार्थी ठंड से परेशान
खैराबाद , सीतापुर । (मो0 दानिश) राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छात्र छात्राओं को भीषण ठंड ने अपने आगोश में ले लिया है। अर्थात छात्र-छात्राओं में जुखाम, सर दर्द ,खांसी आम बीमारियां देखने को मिल रही । गौरतलब है कि गवर्नमेंट आईटीआई में अवकाश ना होने के कारण शीतलहर ठंड में महमूदाबाद, हरगांव, मछरेहटा ,कमलापुर ,लहरपुर ,बिस्वाॅ ,व जिले के दीगर गांव क्षेत्रों से आने वाले छात्राओं को भीषण ठंड की चपेट झेलनी पड़ रही है। ज्ञात हो कि जबरदस्त ठंड के कारण कोहरे में साफ दिखाई देना तो दूर वाहन चालकों के लिए मुसीबत का बाइस बना हुआ है। तो वही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कोहरे की परत से ढकी नजर आ रही है छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार शीतलहर ठंड के कारण गलन का भी प्रभाव अत्याधिक बढ़ता नजर आ रहा है जिस कारण आईटीआई जाना मुश्किल हो रहा है और कहां की शीतलहर ठंड के कारण दूरदराज से वाहन से आना दुर्घटना का सबब बना हुआ है ।