हजरत अंगारा शाह  रहमतुल्लाह अलै0 की दरगाह पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी धूमधाम से मनाया गया 

खैराबाद, सीतापुर।  खैराबाद कस्बा के मोहल्ला शेख सराय हजरत अंगारा शाह रहमतुल्लाह अलेह दरगाहे आस्ताने पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मो0 नकी कलनदरी  व नन्हे बच्चों ने नाते पाक गुनगुना कर जश्न ईद मिलादुन्नबी के महफिले समा मे रसूल के चाहने वालों का मन मोह लिया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आगाज हाफिज मोहम्मद नसीब ने किया बाद् सना ख्वानी  हाफिज सैयद शारिक मियां   खिताब करते हुए कहा कि सहाबा  इकराम ने जिस तरह सरकार से मोहब्बत की है इसी तरह से हर मोमिन को सरकार से मोहब्बत करनी चाहिए , उसके बाद सैयद ताहिर अहमद किरमानी ने किताब करते हुए कहा कि जिस तरह बिरादरे अकबर ने कहा सरकार की मोहब्बत मोमिन  का ईमान है इसी तरह सरकार के पैगाम आम करते रहो  सैयद ताहिर मियां ने कहा कि वह मदीने के ताजदार जिनका नूरानी मुखड़े के वसीले से  हम लोग वारिसे रहमत की दुआ मांगा करते हैं जो तमाम आलम का मालिक मुख्तार है जिसका जिक्र खुद रब्बे कायनात कर रहा है  जलसा कमेटी के कार्यकर्ता मोहम्मद आफाक कुरैशी, शहादत शाह ,सज्जाद अली, मोहम्मद शरीफ, मुन्ना भाई, फैज़ आलम, रियासत, मोहम्मद आरिफ, मो0साकिब गौरी व  अन्य सदस्यो ने हर साल की तरह इस साल भी मिलकर जलसे की रंग और रौनक  के पुख्ता इंतजामात किए।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया