जब कानपुर मे सीढिय़ों पर फिसले भारत के प्रधानमंत्री
कानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर मे गंगा में यात्रा के बाद , वापस घाट पर लौटे। बोट से उतरने के बाद वह सीढिय़ां चढ़कर ऊपर घाट की ओर जा रहे थे। इस बीच सीढ़ी पर उनका पैर फिसला और वह गिर पड़े। इसके बाद एसपीजी के जवानों ने उन्हें उठाया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां से वापस सीएसए कृषि विवि पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए। विदित हो कि जिस सीढ़ी पर पैर फंसने की वजह से प्रधानमंत्री फिसल गए, उसी सीढ़ी पर पिछले दिनों निरीक्षण के लिए आने वाले करीब आधा दर्जन अधिकारी भी गिर चुके हैं।
इस सीढ़ी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार रात चर्चा की थी। इस बारे में कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने बताया कि शुक्रवार रात ही एसपीजी को बता दिया गया था कि अटल घाट पर एक सीढ़ी ज्यादा ऊंची है। एसपीजी ने प्रधानमंत्री को भी सीढ़ी की स्थिति से अवगत करा दिया था। प्राप्त सूचना के अनुसार उक्तत प्रकरण की जांच कराई जाएगी और सीढिय़ों को तोड़ा जाएगा। भारत केे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीढ़ियों पर गिर जाने को लेकर आज दिन भर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मैं चर्चा बनी रही ।