नगर अध्यक्ष ने सिराज टाइम्स की ख़बर को संज्ञान मे लिया
खैराबाद , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) नगर क्षेत्र अंतर्गत पालिका द्वारा अलाव व्यवस्था न करने पर राह चलते रिक्शा चालक ,दैनिक मजदूर की ठंड से हालत बद से बदतर हो रही है। जिसको लेकर सिराज टाइम्स संवाददाता ने मजदूर तबके के लोग जो गांव क्षेत्र से नगर में कार्य करने के लिए आते हैं उनसे रूबरू होकर समस्या को जानकर अलाव की खबर सिराज टाइम्स को दिनांक 16/ 12/ 2019 प्रकाशित किया था। नगर अध्यक्ष ने सिराज टाइम्स की खबर का संज्ञान लेते हुए सिराज टाइम्स संवाददाता से फोन पर आग्रह करते हुए कर कहा कि अलाव के लिए अभी आला अधिकारी से कोई आदेश नहीं है जैसे ही आदेश आता है हर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी।