नपाप खैराबाद ने पॉलिथीन जब्त की
खैराबाद , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ )कस्बे में नगर पालिका परिषद खैराबाद द्वारा प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें कई दुकानों से पॉलिथीन जब्त की। साथ ही प्लास्टिक व पॉलिथीन के खिलाफ दुकानदारो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगरा दोबारा पॉलिथीन मिलेगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अर्थात कैरी बैग का प्रयोग अधिक किया जाए । नगर पालिका की मौजूद टीम मे राजेश चंद, डी०सी०, मो० रिज़वान कंप्यूटर ऑपरेटर, अनुज कुमार, राहुल भारती, लवकेश यादव, धीरज कुमार आदि का नाम का़बिले जिक्र है।