NRC & CAA के विरोध में प्रदर्शन किया
खैराबाद , सीतापुर ( मोहम्मद दानिश ) कस्बे के हजरत बड़े मखदूम साहब की दरगाह के पास से प्रदर्शनकारियों ने एनआरसी व सी •ए •ए• के खिलाफ अमन - शांति से जुलूस निकाला।
बताते चलें कि अमन पसंद कस्बे के लोगों ने पुलिस से एनआरसी व सी• ए• ए• के खिलाफ प्रदर्शन करने की अनुमति लेने की गुजारिश कर रहे थे । परमिशन ना मिलने पर कस्बे के सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर प्रदर्शन किया। एनआरसी वापस लो, CAA वापस लो के नारे सैकडों की तादाद में गूंज उठी । तो वहीं कस्बे की बाजारों व गलियों में दुकाने बंद दिखाई दी। थाना अध्यक्ष अजय यादव कि जानिब से क्षेत्र में पुलिस जगह-जगह तैनात कर दी गई है। प्रदर्शन को लेकर किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। इस मौके पर नोमान अहमद सिद्दीकी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।