NRC & CAA  के विरोध में प्रदर्शन किया

खैराबाद , सीतापुर ( मोहम्मद दानिश )  कस्बे के हजरत बड़े मखदूम साहब की दरगाह के पास से प्रदर्शनकारियों ने एनआरसी व  सी •ए •ए•  के खिलाफ अमन - शांति से जुलूस निकाला।


बताते चलें कि अमन पसंद कस्बे के लोगों ने पुलिस से एनआरसी व  सी• ए• ए• के खिलाफ प्रदर्शन करने की अनुमति लेने की  गुजारिश कर रहे थे । परमिशन ना मिलने पर कस्बे के सभी  समुदाय के  लोगों ने मिलकर  प्रदर्शन किया। एनआरसी वापस लो, CAA वापस लो के नारे सैकडों की तादाद में गूंज उठी । तो वहीं कस्बे की बाजारों व गलियों में दुकाने बंद दिखाई दी। थाना अध्यक्ष अजय यादव  कि जानिब से क्षेत्र में पुलिस जगह-जगह तैनात कर दी गई है। प्रदर्शन को लेकर किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। इस मौके पर नोमान अहमद सिद्दीकी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट  को ज्ञापन सौंपा।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया