प्रसिद्ध पत्रकार व साहित्यकार हफीज़ नोमानी के निधन पर शोक सभा का आयोजन
बिसवां , सीतापुर। (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना सज्जाद नोमानी के भाई व प्रसिद्ध पत्रकार साहित्यकार हफीज़ नोमानी का गत दिनों लखनऊ के सहारा अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया। निधन की खबर सुनते ही पूरे प्रदेश के साहित्यकारों , पत्रकारों, शिक्षकों , चिकित्सकों राजनीतिज्ञों एवं मुस्लिम धार्मिक विद्वानों में गम की लहर दौड़ गई । स्वर्गीय हफीज़ नोमानी संपादक के तौर पर देश के कई हिंदी दैनिक व उर्दू दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सकारात्मक व निष्पक्ष रूपी कलम से समाज को आईना दिखा रहे थे। स्वर्गीय श्री नोमानी की आयु 90 वर्ष की थी , वृद्धावस्था होने के बावजूद भी वह अंतिम सांस तक अख़बारों में राष्ट्र के खा़तिर सेवा देते रहे। बेसहारों को सहारा देने वाली 21 वर्षीय सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने श्रद्धांजलि पेश करते हुए शोक सभा का आयोजन मुख्य कार्यालय में किया। जिसमें संस्था के सचिव / संस्थापक व वरिष्ठ संपादक सिराज अहमद ने स्वर्गीय हफीज़ नोमानी को पत्रकारिता के क्षेत्र का बेबाक बादशाह बताया । युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन गौ़री ने कहा कि पत्रकारिता का रोशन चिराग गुल हो गया , ऐसा बेबाक व बेखौफ़ सिपाही मिलना मुश्किल है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मौ0 आसिम इक़बाल नदवी- जिला उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा सीतापुर, मौ0 जावेद इक़बाल नदवी - इमाम ईदगाह बिसवां , मुफ्ती अब्दुल्लाह गजा़ली नदवी आदि हैं।