पुलिस बीट संख्‍या 229 से बढ़ाकर 3000 करने के आदेश

लखनऊ । बैठक में जब एसएसपी ने पुलिसक‍र्मियों से बीट के बारे में पूछा तो वो कुछ बता नहीं पाए। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को बैरक व परिसर की साफ सफाई कराने को निर्देशित किया। दरअसल एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मोहनलालगंज पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्‍होंने थाने की बीट को बढ़ाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने जनपद की पुलिस बीट संख्‍या 229 से बढ़ाकर 3000 करने के आदेश भी दिए।   एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस थाने परिसर का भ्रमण करते हुए थाना कार्यालय को चेक किया। थाने पर रखे तमाम अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए  आरक्षियों से बीट पुलिसिंग को मजबूत करने व पुलिसिंग सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्‍होंने आठ बीट पर 76 सिपाही होने पर बीट की संख्या बढ़ाकर 70 करने के निर्देश भी दिए। साथ ही एसएसपी ने प्रत्येक बीट पुलिस अफसर को बीट बुक बनाये जाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होंने पुलिसकर्मियों को अपने बीट से जुड़ी प्रत्येक सूचनाएं दर्ज करने को कहा। श्री नैथानी के भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मियों के चेहरे उड़े हुए नज़र आए।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज