सच्चाई सबने देख ली है सीएए का कानून संविधान के खिलाफ है : प्रियंका गांधी
● पुलिस और सरकार द्वारा किये जा रहे गैर कानूनी, हिंसात्मक और आपराधिक कार्यवाही को तुरन्त रोका जाए।
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आप जानते हैं कि मैं ( प्रियंका गांधी) बिजनौर गई थी वहां दो बच्चों की मौत हुई है एक 21 साल का, एक 22 साल का। पुलिस ने धमकाया और जहां वह रहता था वहां दफन करने से मना कर दिया और साथ ही परिवार को धमकाया कि आप एफआईआर दर्ज करोगे तो आपके ऊपर और मुकदमें होंगे। अन्त में उसको मुहल्ले से 20 किमी दूर दफनाया गया, बच्चे के पिता ने मुझसे रोते हुए कहा कि मैं अपने बच्चे की कब्र को देखने नहीं जा पाऊंगा। 21 साल का सुलेमान यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और अपना खर्चा निकालने के लिए बच्चों को ट्यूशन भी देता था। उसे बुखार था इसलिए कुछ दिनों के लिए घर आया था। शाम को नमाज पढ़ने मस्जिद गया मस्जिद के बाहर खड़ा था परिवार का कहना है कि वहां पर खड़े लोगों ने बताया कि पुलिस ने उसे गाड़ी में बिठाया और वहां से ले गये और लगभग आधे घण्टे बाद पता चला कि एक लड़के की लाश मिली है। उसके सीने में गोली आरपार हो गई थी। लाश पर ऊपर के हिस्से पर कपड़े भी नही थे। इस परिवार पर भी पुलिस ने दबाव डाला कि आप एफआईआर नहीं करोगे। उसके पिताजी की उम्र 75 साल हैं। घर में ज्यादातर महिलाएं हैं शाम को पुलिस फिर से घर में आयी और दबाव डाला कि एफआईआर करोगे तो तुम पर केस करेंगे।
जब मैं ( प्रियंका गांधी) दारापुरी जी के परिवार से मिलने जा रही थी वे 77 साल के रिटायर्ड आईपीएस आफीसर हैं जिनको उनके घर से गिरफ्तार किया गया। एक अम्बेडकरवादी, बेहद शालीन और उनके रहन-सहन से ही दिखा कि वे कितने ईमानदार हैं घर में हर तरफ किताबें रखी हैं। उन्होने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमें कहा कि जो भी प्रदर्शन करने जाएं शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें। उनके घर पुलिस आयी और घर से उनको गिरफ्तार किया। उनकी 75 साल की धर्मपत्नी बीमार हैं पलंग से उठ नहीं सकतीं, रो-रोकर उनका बुरा हाल है और बार-बार कहती हैं कि उनका क्या होगा। श्री दारापुरी को ऐसी लिस्ट में डाला गया जिसमें 48 लोगों के नाम हैं उसमें हमारी कांग्रेस की प्रवक्ता सदफ जाफर भी हैं। उनके बच्चों से मैं मिलीख् 10 साल का बेटा 16 साल की बेटी अकेले घर में रह रहे हैं। कोई बड़ा बुजुर्ग नहीं है, घर में बेटी खुद खाना पकाती है रिश्तेदार हैं लेकिन साथ नहीं रहते। बच्चे अपनी मां का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। मां क्या कर रही थी? कौन सा बड़ा जुर्म था उसका? सड़क पर खड़ी हुई वीडियो बना रही थी प्रदर्शन चल रहा था। प्रदर्शन की वीडियो बना रही थी। दारापुरी जी की मैं बात कर रही थी 48 लोगों के साथ उनका नाम लिस्ट में है उन लोगों पर इस तरीके के गंभीर धाराओं के केस लगाये गये हैं। जबकि श्री दारापुरी अपने घर पर थे और सदफ जाफर वीडियो बना रहीं थीं और तीसरे दीपक कबीर सदफ जाफर के बारे में थाने में पूछने गये और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया और उन्हें भी 48 लोगों की लिस्ट में डाल दिया गया और गंभीर धाराएं लगा दी गयीं। इसी तरह से वाराणसी में भी कई बच्चे बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के और दूसरी यूनिवर्सिटी के हैं शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे उन्होने कोई हिंसा नहीं की, उनको भी उठाकर जेल में डाला गया है उनमें राज अभिषेक सिंह, अनन्त शुक्ला, नीरज, दिवाकर सिंह, विवेक मिश्रा, रोहन कुमार, सुखचन्दन सागर, दीपक सिंह, ये सभी 24-25 साल के बच्चे हैं दिवाकर सिंह 30 वर्ष के हैं जो पीएचडी कर रहे हैं। धनंजय त्रिपाठी 32 साल के हैं यह भी पीएचडी कर रहे हैं। रवीन्द्र भारती 25 साल के है। उनके साथ सोशल एक्टिविस्ट एकता और रविशेखर जिनका 15 महीने की बच्ची घर पर अभी भी उनका इंतजार कर रही है। हमारा देश कृष्ण भगवान का देश है वह करूणा के प्रतीक थे। भगवान राम करूणा के प्रतीक थे। शिव जी की बारात में सब नाचते हैं। इस देश की आत्मा में हिंसा, बदला, रंज, इन चीजों के लिए जगह नहीं है। जब श्रीकृष्ण जी ने अर्जुन को प्रवचन दिया, जब महाभारत युद्ध में महान योद्धा मैंदान पर खडे़ थे तोे श्रीकृष्ण ने उनसे बदले की बात नहीं की, रंज की बात नहीं की थी, उन्होने उनमें करूणा और सत्य की भावना उभारी। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री जी ने योगी के वस्त्र धारण किये है भगवा धारण किया है यह भगवा आपका नहीं है यह भगवा हिन्दुस्तान की धार्मिक, आध्यात्मिक परम्परा का है। हिन्दू धर्म का चिन्ह है यह, उस धर्म को धारण करिए, उस धर्म में रंज, हिंसा, बदले की भावना की कोई जगह नहीं है।
आज प्रदेश में क्या हो रहा है अराजकता फैली है, किसी के पास नौकरी नहीं है बेरोजगारी फैली है, तमाम महिलाएं असुरक्षित हैं। प्रदेश में बहुत बड़े-बड़े मुद्दे हैं उन पर चर्चा करने की जरूरत है। सीएए और एनआरसी के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि भाजपा द्वारा इसके पक्ष में प्रचार करने का यह अभियान, जागरूकता का अभियान नहीं है। यह झूठों का अभियान है। सच्चाई सबने देख ली है सीएए का कानून संविधान के खिलाफ है। इससे सबको आपत्ति होगी जो गरीब हैं, श्रमिक हैं, और जो शहर में मजदूरी कर रहे है सरकार उनसे कागजात मांगेगीं, उनसे पूछेंगे कि कोई प्रमाण दिखाइये। टेलीफोन के बिल दिखाईये 1970 का कोई प्रमाण कोई कहां से लायेगा। जिस तरह से नोटबन्दी में सबको प्रताड़ित किया उस तरह से यह कानून भी सबको प्रताड़ित करेगा। इस कानून का आधार एकदम संविधान के खिलाफ है। भाजपा जोे अभियान निकालना चाहे निकालें लेकिन आज तमाम विद्यार्थी सड़क पर हैं। यह सभी पढ़े लिखे बच्चे हैं वह समझते हैं कि क्या हो रहा है। नागरिकता के प्रमाणपत्र के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि एनआरसी वैध नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है। एनआरसी का वैध नागरिकता के प्रमाणपत्र से कोई ताल्लुक नहीं है। यह बहाना है एनआरसी को लागू करने का और वैसे भी कांग्रेस के सारे मुख्यमंत्रियों ने कह दिया है कि एनआरसी उनके प्रदेशों में लागू नहीं होगा। आपने यह भी देखा होगा कि तमाम दूसरी पार्टियों ने भी ऐसा ऐलान किया है तो यह लागू हो ही नहीं सकता। देश में जनता ही इसे लागू होने नहीं देगी। प्रदेश में हिंसा के एक सवाल के जवाब मंे श्रीमती गांधी ने कहा कि मैं अपने वक्तव्य में कह चुकी हूं कि हिन्दुस्तान प्रेम, करूणा और अहिंसा का देश है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि आपने देखा होगा हर बार जब-जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं मैं आवाज उठा रही हूं। उन्नाव का केस लीजिए इसके पहले वाला उन्नाव का केस लीजिए(कुलदीप सेंगर केस), शाहजहांपुर का केस लीजिए, मैनपुरी का केस लीजिए। प्रत्येक महिला उत्पीड़न पर कांग्रेस ने मुखरता से अपनी बात रखी है।
पूर्व में राज्यपाल को वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे निम्न मांगें की गई।
◆ उ0प्र0 सरकार के गृह विभाग और डीजीपी द्वारा तुरन्त आदेश जारी करके पुलिस और सरकार द्वारा किये जा रहे गैर कानूनी, हिंसात्मक और आपराधिक कार्यवाही को तुरन्त रोका जाए।
◆ मौजूदा हाईकोर्ट के जज या सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कानूनी ढंग से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लगाये गये आरोपों की सत्यता और तथ्य की निष्पक्ष जांच का आदेश दिया जाए।
◆ न्यायिक प्रक्रिया पूरी किये बिना सम्पत्तियों को सीज करना या सम्पत्तियों की कुर्की सम्बन्धी प्रक्रिया पर तुरन्त रोक लगाई जाए।
◆ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी जो निर्दोष हैं उन पर किसी तरीके का आपराधिक और गैर कानूनी कार्यवाही न की जाए। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी मिली।