शिक्षक, अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया
महमूदाबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)
जुड़़ौरा में नवनिर्मित फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक - अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें Post Graduation विषयों के अंतर्गत पढ़ने वाले समस्त छात्र - छात्राओं के अभिभावकों से चर्चा, परिचर्चा संपन्न हुई, साथ ही उनसे विभिन्न विषयों पर वार्ता और उनकी समस्याओं को सुना गया । प्राचार्या ने अभिभावकों से कहा कि वह अपने पाल्य को प्रेरित करें कि वह जरूर परिसर में आकर अपने विषयों का अध्ययन करें । शिक्षक अभिभावक सम्मेलन के अंतर्गत भारी संख्या में अभिभावक ठंड के बावजूद भी महाविद्यालय में उपस्थित हुए और अपने- अपने विचारों व सुझाव रखे।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपने-अपने अनुभवों को अभिभावकों के साथ साझा किया । अधिकतर अभिभावकों की एक ही शिकायत रही कि जुड़़ौरा परिसर भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम स्थान पर स्थित है यहां के लिए सार्वजनिक यातायात की व्यवस्था और छात्राओं की सुरक्षा अभिभावकों के लिए चिंता का विषय है । जुड़़ौरा परिसर प्रभारी डॉक्टर शशिकांत ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन के तहत Science Stream एवं परास्नातक के छह विषयों की कक्षाएं जो जुड़़ौरा में ही संचालित होंगी । कुलानुशासक सर्वेश मिश्रा ने कहा कि जब बीएससी के बच्चे शत-प्रतिशत उपस्थित हो रहे हैं तो परास्नातक के बच्चे क्यों नहीं आ सकते। अभिभावकों से सभी शिक्षकों ने अनुरोध किया कि वह अपने पाल्य को महाविद्यालय में आवश्यक रूप से अध्ययन हेतु भेजें।इस मौके पर डॉ अंजु सिहं , चीफ प्रॉक्टर डॉ सर्वेश मिश्रा , डॉ राखी रानी, डॉ दाऊद अहमद सहित आदि शिक्षक व समस्त स्टाफ गण मौजूद रहा ।