तब्लीगी इज्तिमा December 2019 हुआ कैंसिल
सिधौली , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सिधौली के गढ़िया हसनापुर में आगामी 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को होने वाले 7 जिलों का तब्लीगी इज्तिमा कैंसिल हो गया है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त इज्तिमा के जिम्मेदारों ने लखनऊ की मीटिंग में ना करने का बात कही। हालांकि इज्तिमा में लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी थी। सूत्रों की मानें तो तब्लीगी इज्तिमा आगे हो सकता है जब जिम्मेदार तारीख की घोषणा करेंगे।