यज्ञोपवित संस्कार 26 अप्रैल अक्षय तृतीया पर किया जायेगा

सीतापुर । सनातन ब्राह्मण समाज की  बैठक का आयोजन किया गया।  सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जिला कमेटी का गठन अगले रविवार को किया जायेगा और मंडल अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा ने आकाश राय को मंडल उपाध्य्क्ष के पद पर मनोनीत किया।  बैठक में सामूहिक विवाह और यज्ञोपवित संस्कार कराए जाने को लेकर चर्चा की गयी । सामूहिक विवाह का आयोजन 4 मार्च और यज्ञोपवित संस्कार 26 अप्रैल अक्षय तृतीया पर किया जायेगा। बैठक में निर्णय हुआ कि सामूहिक विवाह और यज्ञोपवित संस्कार की कार्यसमिति का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा द्वारा किया जायेगा कार्यसमिति में विश्वम्भर दयाल तिवारी, रत्नेश द्विवेदी, आकाश राय,  शिव कुमार शास्त्री, रेखा बाजपाई, अंजनी मिश्रा आशीष शुक्ला,  शशिकांति तिवारी, रानी दीक्षित आदि को शामिल किया गया।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया