ज़िले में पांच नगर पंचायत बनना अच्छा जनप्रतिनिधि चुने जाने का परिणाम है : योगी

लखनऊ । नये सत्र से सिद्धार्थ नगर जिले के मेडिकल में पढ़ाई और ओपीडी शुरू कर दी जाएगी,  ज़िले में पांच नगर पंचायत बनना अच्छा जनप्रतिनिधि चुने जाने का परिणाम है। कोई सोचता भी नहीं था कि यहां कोई मेडिकल कालेज बनेगा। यहां मेरा आना जाना बहुत था। भगवान बुद्ध के कारण इस जनपद की पहचान पूरी दुनिया में है। एक महान व्यक्तित्व और कृतित्व से लाखों लोगों में परिवर्तन हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  छेदी लाल इंटर कॉलेज के प्रांगण में राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास  के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। योगी ने आगे कहा कि आपने सांसद और पांच विधायक दिए तो हमने पांच टाउन एरिया भी दिए। इससे रोजगार की संभावना है। प्रति व्यक्ति की आय में भी इजाफा होगा। अच्छा और योग्य जनप्रतिनिधि चुनने पर जनता की समस्याओं का समाधान होता है। जो आपको दिख भी रहा है। पर्यटन की दृष्टिकोण से भी यह जिला मजबूत हुआ है। इसके साथ देवीपाटन का भी विकास होगा। 1947 से 2016 तक यहां एक भी मेडिकल कालेज नहीं था। आजमगढ़, अलीगढ़ और सहारनपुर में  तीन विश्वविद्यालय बनाने जा रहे हैं। 1 करोड़ 80 लाख के बच्चों को स्वेटर एक फर्म नहीं दे पा रही है, लेकिन कोशिश हो रही है कि समय से सबको स्वेटर, जूता-मोजा मिल जाय। यह व्यवस्था बेसिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार का नतीजा है। जनसभा में मुख्यमंत्री का संबोधन जारी रहा।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज