Posts

Showing posts from January, 2020

दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे चैलेंज किया है कि फांसी कभी नहीं होगी : निर्भया की मां

Image
नई दिल्ली।  निर्भया मामले में एक बार फिर मायूसी देखी गई। मिली जानकारी के अनुसार निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में चारों दोषियों की फांसी  फिर टल जाने पर निर्भया की मां ने कोर्ट परिसर में  कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे चैलेंज किया है कि फांसी कभी नहीं होगी। फांसी की तारीख ऐसे ही आगे भी बढ़ती रहेगी। मीडिया से बात करते हुए वह रोने लगीं। उन्होंने कहा कि चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ती रहेंगी। दोषियों को हर हाल में फांसी देनी ही होगी। आपको बताते चलें कि चारों दोषियों को शनिवार (एक फरवरी) को फांसी देने की तारीख तय की गई थी। लेकिन शुक्रवार को कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी को टाल दिया। उक्त खबर मीडिया की वेबसाइट पर आने के बाद प्रकाशित की गई है। 

गूगल ने 46.5 करोड़ की रकम हैकर्स को ईनाम के तौर पर दी

Image
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर व बड़ी   सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने इंटरनेट को सुरक्षित रखने के लिए 2019 में करीब 6.5 मिलियन डॉलर (करीब 46.5 करोड़ रुपये) की रकम हैकर्स को रिवॉर्ड के तौर पर दी। कंपनी के वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम्स  में हैकर्स को गूगल प्रॉडक्ट्स में सिक्यॉरिटी फ्लॉ और बग्स का पता लगाने के बदले रिवॉर्ड दिए जाते हैं। रिवॉर्ड्स को लेकर गूगल ने कहा कि रिवॉर्ड का मैक्सिमम बेसलाइन अमाउंट क्रोम के लिए पांच हजार डॉलर से बढ़ाकर पन्द्रह हज़ार डॉलर कर दिया गया है। वहीं, हाई क्वॉलिटी रिपोर्ट्स के लिए मैक्सिमम रिवॉर्ड अमाउंट  पन्द्रह हज़ार डॉलर से बढ़ाकर अब तीस हज़ार डॉलर कर दिया गया है। ब्लॉग में गूगल ने लिखा, 'क्रोम फज्जर प्रोग्राम में फज्जर्स की ओर से मिलने वाले बग्स के लिए अडिशनल बोनस भी डबल करके एक हज़ार डॉलर कर दिया गया है।  उक्त जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई।

सीएए , एनआरसी व एनपीआर के विरोध में निकाला मौन जुलूस

Image
बिसवां, सीतापुर। सीएए , एनआरसी व एनपीआर के विरुद्ध में आज भारत बंद का असर बिसवां में दिखाई दिया । उक्त संबंध में मिले-जुले असर में नगर की  मुख्य बाजार मंगरहिया बाजार,  मियागंज , काजी टोला , जुलाही टोला , हजीरा सहित कई मुहल्लों में अल्पसंख्यक समुदाय ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा , साथ ही सैकड़ों दुकानदारों ने शांतिपूर्वक पदयात्रा करते हुए विरोध दर्ज कराया। 

हमारा देश पूर्वजो के बनाए हुए संविधान के मुताबिक ही चलेगा

Image
सीतापुर।  जमीअत उलमा -ए- हिन्द  की ओर से  जलसे व मुशायरे का आयोजन गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा जियाउल इस्लाम मोहल्ला कोट में किया गया । उक्त मौके पर  नगर अध्यक्ष कारी सलाहुद्दीन ने कहा कि दुनिया में अगर कोई सब से बड़ा लोक तांत्रिक देश है तो वह हमारा देश है  जिस पर हम को गर्व है हमारा देश  पूर्वजो के बनाए हुए  संविधान के मुताबिक ही चलेगा उन्होंने कहा संविधान की हिफाजत करना हर देश वासी पर फर्ज है । अनिल दुवेदी ने कहा कि हमारे देश की राष्ट्रीय एकता पूरी दुनिया में मशहूर  है उन्होंने ने कहा कि अनेकता में एकता ही पहचान है देश मोहब्बत से चले गा नफरत से नही । इस अवसर पर महफूज रहमानी , बद्र सीतापुरी यासीन इब्ने उमर  , रियाज सीतापुरी,शमीम राइनी , ने अपना कलाम पेश किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी जियाउद्दीन ने की संचालन यासीन सीतापुरी ने किया । इस मौके पर मौलाना वकील , कारी सिद्दीक,हाफिज जलीस , कारी असद , हाजी मुजीब अनीस मिर्जा , अंकल , मसूद आलम , जफर , सरफराज , आफताब ,राम शरण , मनोज गुप्ता ,धीरज शुक्ला , नूरूल इस्लाम, नबी सभासद ,सलीम सभासद , हनीफ ग...

काव्य समागम में काव्यपाठ का हुआ आयोजन

Image
बिसवां, सीतापुर। बिसवां ब्लॉक के सभागार में संस्कार भारती बिसवां द्वारा भारतमाता पूजनोत्व का आयोजन  किया गया।  जिसकी अध्यक्षता डा कृष्ण गोपाल मिश्र ने की। मुख्य अतिथि कमलेश मौर्य मृदु ने कहा हमारे लिये भारत मात्र भूमि नहीं वरना मातृभूमि है इसलिए हम मां मानकर इसके प्रति श्रद्धा रखते हैं। इस अवसर पर आयोजित काव्य समागम में काव्यपाठ करते हुए मृदु ने कहा, संविधान में लिखा है भारत है गणराज्य, किसी के लिए तो धर्मशाला जैसा नाता है। किंतु है हमारे लिए भारत ये धर्म भूमि कर्मभूमि पुण्य भूमि, पूजनीय माता है। सोनी मिश्रा ने शहीदों को नमन करते हुये पढा, जिनके पावन लहू से है पुष्पित चमन। उन शहीदों को मेरा है शत शत नमन।। क्राति भूमि काकोरी से आये अशोक अग्निपथी को खूब सराहा गया, यह देश है वीर शहीदों का। जनगणमन की उम्मीदों का।।ठहाका  अनिलबाके ने सबको जमकर हंसाया। ई-मेल के साथ आई साथ आई आई है। उक्त मौके पर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

शहीद स्तम्भ पर दीप दान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
सीतापुर।  जनता कल्याण समिति और निशान पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वाधान में 26 जनवरी (71वें) गणतंत्र दिवस के अवसर पर  शहीद स्तम्भ पर दीप दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय भाषण मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनारायण शर्मा ने   कहा कि हमे गर्व है कि हम संसार के सबसे बड़ा गणतंत्र है जो जनता के द्वारा जनता के लिए जनता का शासन होता है परन्तु वर्तमान शासक वर्ग के क्रियाकलाप गणतंत्र की इस अवधणना पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है। जनता को जागरूक होने की आश्यकता पर बल दिया। नगर मजिस्टेट पूजा मिश्रा ने युवा वर्ग को देश के नव निर्माण और प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का आहवान किया। नगर पालिका व सीतापुर बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने देशवासियों को जागरूक रहकर संविधान के विरूद्ध आचरण पर होनेे वाली शक्तियों के विरूद्ध एकजुट होकर संर्घष करने का आहवान किया। निशान पब्लिकेशन के सम्पादक एम.सलाहुद्दीन ने कहा की संविधान की रक्षा हर भारत वासी का धर्म है। संस्था अध्यक्ष प्रताप कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रर्मो से लोगो में जागरूकता होती है। वरिष्ट साहित्यकार रजनीश मिश्रा ने कहा कि ...

फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम

Image
महमूदाबाद , सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय  में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सीमा सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे मुल्क को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए तमाम लोगों ने अपनी शहादत दी। वो चाहते थे कि मुल्क में  ऐसा तंत्र बने जिससे किसी के साथ नाइंसाफी न हो। इसी सोच की वजह से ही देश में संविधान लागू किया गया। जो कि भारत के सभी नागरिकों को समान नजर से देखने की बात करता है। यही हमारे भारत की खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि इस जनतंत्र को मजबूती तभी मिलेगी जब इस देश के सभी बच्चे तालीम हासिल करेंगे। डॉ विपिन शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  संचालन उर्दू प्रवक्ता डॉ दाऊद दाऊद अहमद ने किया । महाविद्यालय के उर्दू प्रवक्ता व समारोहक डॉ० दाऊद अहमद ने उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज का संदेश पढ़ा । यकी़न हैदर रिज़वी बी०ए० प्रथम वर्ष ने दिल को छूने वाला देश गीत पढ़ा । इस मौके पर  डॉ प्रशांत सिंह,  डॉ० शिशिर श्रीवास्तव, डॉ० ममता पांडेय,  डॉ० मुंतजि़र कायम डॉ सर्वेश कुमार मिश्र , डॉ आर०...

बालिकाओं ने सजावटी अंदाज में फूलों की क्यारी को आकर्षक  बनाया

Image
खैराबाद ,सीतापुर (दानिश) स्वच्छ भारत मिशन के तहत  बालिकाओं ने अपने हुनर और कलाकारी के माध्यम से फूलों की फुलवारी को सुंदरता में पिरोया। गौरतलब है कि पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया । बताते  चले कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक की बालिकाओं ने ड्राइंग की सजावटी अंदाज में फूलों की क्यारी को आकर्षक  बनाया यही नहीं ट्रेड के छात्राए एकता कश्यप, राखी पाठक ,दिव्यांशी वर्मा, सरला  बौध्द, सरिता जयसवाल, सुजल श्रीवास्तव, समीर श्रीवास्तव, प्रियांशु कनौजिया, प्रियंका, विमल तिवारी, आदि छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति फूलों की क्यारी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण से जीवन के उद्देश्य का महत्व लोगो को बताया। 

गरीबो की सेवा उत्कृष्ट सेवा है

Image
सीतापुर। जनता कल्याण समिति व निशान पब्लिकेशन के तत्वाधान में  फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उक्त कार्यक्रम जिला अस्पताल में किया गया था। उक्त मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रताप कुमार गुप्ता ने कहा कि गरीबो की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। निशान पब्लिकेशन के सम्पादक एम. सलाहुद्दीन ने कहा कि हम लोगो का एक ही लक्ष्य है कि किसी भी असहाय व्यक्ति की सेवा करना है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक हरीश बाजपेयी ने की उन्होने कहा की ऐसी संस्थाओ की जरूरत समाज मे रहने वाले हर एक व्यक्ति की है। समय-समय पर गरीबों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है । इस मौक़े पर सुरेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अमित अग्रवाल, पुनीत तिवारी, प्रथम त्रिपाठी, गिरीश मिश्रा, ज्ञानू, राज गुप्ता, र्स्पश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।   

71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

Image
कमलापुर, सीतापुर। मदरसा इस्लामिया बहरुल उलूम  में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।   मदरसा बहरुल उलूम के अध्यक्ष  मौ०  असलम का़समी ने  कहा कि हमारे मुल्क को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए तमाम लोगों ने अपनी शहादत दी। वो चाहते थे कि मुल्क में  ऐसा तंत्र बने जिससे किसी के साथ नाइंसाफी न हो। इसी सोच की वजह से ही देश में संविधान लागू किया गया। जो कि भारत के सभी नागरिकों को समान नजर से देखने की बात करता है। यही हमारे भारत की खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि इस जनतंत्र को मजबूती तभी मिलेगी जब इस देश के सभी बच्चे तालीम हासिल करेंगे।  मदरसे की छात्रा कहकशा बानो ने  'सारे जहां से अच्छा '  का तराना प्रस्तुत किया। सादिया खातून ने अपनी तकरीर में संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्यों से लेकर तमाम बातों को विस्तार से बताया। इसके साथ ही मदरसे के सभी छात्र-छात्राओं ने गीत गाकर कार्यक्रम खुशनुमा बना दिया। उक्त अवसर पर हाजी पुत्तन अली, आजाद हुसैन, मो. इश्तियाक (फौजी), अखिलेश पाण्डेय, हाजी दानिश, आरपी सिंह चौहान, हाजी अब्दुल रफीक, गोकर्ण मिश्रा...

8 माह पूर्व रूह कांप जाने वाली हुई जानलेवा घटना के कातिलों को अभी तक नहीं मिली कोई सजा़

Image
                   नूर की रिपोर्ट  संडीला,हरदोई। जहां एक ओर  प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों को लेकर जिम्मेदार प्रशासनिक अफसर को सख्ती  से निपटने के लिए निर्देश दे रही हैं, वहीं यहां के अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। एक मामला प्रकाश में आया है।  मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर मे 8  माह पूर्व रूह कांप जाने वाली हुई जानलेवा घटना के कातिलों को अभी तक कोई सजा़ नहीं मिल पाई है। ग्राम प्रतापपुर मजरा अटिया मझगवां थाना बेनीगंज निवासनी खुशबू पुत्री पुतान द्वारा एक शिकायत १५ अप्रैल 2019 को थाना बेनीगंज में दी थी,  जिसमें प्रार्थनी खुशबू को परिवार के कुछ लोगों ने धारदार हथियार से लहूलुहान कर ,  करके जख्मी कर दिया था।  जिससे पीड़ित के सिर में काफी चोट आई थी, जिसमें 28 टांके लगे थे , पीठ पर भी चाकू से वार हुआ था जिसमें 3 टांके लगे थे व कई जगह लाठी-डंडों की चोटें लगी थी । लेकिन नामजद लोगों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। नामजद लोगों मे शोभित लवकुश पुत्रगण रामासरे ...

बगैर नंबर प्लेट के बाईक चोर ने छात्र का मोबाइल छीना

खैराबाद, सीतापुर । खैराबाद नगर क्षेत्र में मोबाइल चोर गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है गौरतलब है कि मोबाइल से बात करना लोगों के लिए दहशत का  माहौल बना हुआ है ।ज्ञात हो कि प्रार्थी नईम अली पुत्र साबिर अली ग्राम भगौतीपुर पोस्ट धरैचा बाजार मूल का निवासी है जो कि अपने गांव क्षेत्र से नगर में आईटीआई कर रहा है 24 /01/2020 को खैराबाद में शुक्रवार को जुमा की नमाज पढ़कर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर साइकिल से जा रहा था की खैराबाद डी जे कॉलेज चौराहे पर घात लगाए बैठे शातिर बाइक सवार ने पीड़ित का मोबाइल रेडमी नोट 7 जिसका आई एम आई नंबर(1) 867 2950 424 298 19 आई एम आई(2) 8672 95 0 42429 827मोबाइल नंबर 81 15 233 056,  72 6803100 जोकि घात लगाए बाइक वाहन ने पीड़ित के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए पीड़ित द्वारा फोन करने पर बाइक सवार युवक ने दोस्त बता कर  पासवर्ड की जानकारी हासिल करना चाहा तो पीड़ित ने नहीं बताया  और पूछा  कि  तुम्हारा  क्या  नाम है मोबाइल चोर ने अपना नाम राहुल बता कर फोन को स्विच ऑफ कर दिया यही नहीं बाइक नंबर प्लेट ना होने से बाइक की शिनाख...

आम आदमी पार्टी 39 स्टार प्रचारकों को विधानसभा चुनाव में प्रचार हेतु उतारेगी

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी  39 स्टार प्रचारकों को  विधानसभा चुनाव में प्रचार हेतु  उतारेगी। इसमें 17 स्टार प्रचारक खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं और दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार करेंगे।  राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सांसद भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता व डा. एनडी गुप्ता, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम, कैलाश गहलोत, आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज, दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला व विशाल डडलानी भी प्रचार करेंगे। इनके अलावा कांग्रेस से आप में आए शोएब इकबाल भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, भोजपुरी गायक पवन सिंह, अभिनेता सनी देओल, रविकिशन भी भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। वहीं कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी और राहुल गांधी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। उक्त ख़बर मीडिया मे आने के बाद प्रकाशित की गई है ।

महंत दामोदर दास द्वारा अवैध कब्जा करते हुए , भूमि को संगत के नाम दर्ज करा लिया

                रिपोर्ट :  सिराज टाइम्स खैराबाद, सीतापुर। यहां के निवासी नूर अहमद द्वारा    सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उन्होंने कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा मुक्त करवाये जाने की मांग की है।  दिये गये प्रार्थना पत्र में नूर मोहम्मद ने आरोप लगाते हुए बताया है कि ग्राम जमैयतपुर नगर पालिका खैराबाद स्थित कब्रिस्तान गाटा सं 0- 327/0.182 व 326/0.105 हे0 में उदासीन संगत नानकशाही गद्दी के महंत दामोदर दास द्वारा अवैध कब्जा करते हुए उक्त भूमि को संगत के नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर कब्जा कर प्लाटिंग करवाये जाने का कार्य किया जा रहा है और ज्यादातर भाग अवैध तरीके से बंेच दिया गया है। नूर मोहम्मद ने उपजिलाधिकारी से उक्त भूमि की पैमाइश करवाकर कब्जा मुक्त करवाये जाने की मांग करते हुए कहा है कि कब्रिस्तान पर कब्जा कर उसका स्वरूप बिगाड़ने का काम किया जा रहा है, जिससे लोगों में रोष व्यक्त है। उक्त जानकारी प्रेस नोट के द्वारा दी गई।

आप , बीजेपी और कांग्रेस के 200 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया

◆ नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इस पार्टी ने बीजेपी से की दूरी  नई दिल्ली : आज दिल्ली विधानसभा चुनाव  के लिए  नामांकन करने का अंतिम दिन है  नामांकन प्रक्रिया 10 बजे तक जारी रह सकती है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल के अलावा 35 से अधिक प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के 200 से अधिक प्रत्याशी नामांकन करेंगे। ऐसे में नामांकन कार्यालयों में भारी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपना मत स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने इसमें मुस्लिमों को भी शामिल करने की मांग की है, लेकिन भाजपा इससे असहमत है। जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल (बादल) का 21 साल पुराना गठबंधन दिल्ली में टूट गया है।   शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) ने विधानसभा चुनाव से अपने को अलग करने का फैसला किया है। उक्त जानकारी मीडिया में आ रही है। 

क्या हरियाणी डांसर सपना को दिल्ली की किसी सीट से टिकट मिलेगा ?

Image
नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की हरियाणी  अदाकारा सपना चौधरी को क्या  दिल्ली  से बीजेपी से टिकट मिलेगा,  अभी संशय बरकरार है। सपना चौधरी ने गत वर्ष जुलाई में भारतीय जनता पार्टी की बाकायदा सदस्यता ली थी। फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिला था। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबर आई थी। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने तो बाकायदा पत्र दिखाकर सपना चौधरी के पार्टी ज्वाइन करने की बात कही थी, लेकिन उसके कुछ घंटे बाद ही सपना चौधरी भाजपा नेता मनोज तिवारी के साथ नजर आई थीं। अब देखना यह होगा कि क्या वाकई सपना का सपना सच हो पायेगा , कि फिर अधूरा रह जायेगा।

आईन्दा केजरीवाल सरकार दिल्‍लीवासियों को क्‍या-क्‍या देगें !

Image
नई दिल्‍ली। केजरीवाल ने गांरटी कार्ड लांच किया तथा  अपनी पार्टी के घोषणा पत्र का संक्षिप्त विवरण भी पेश किया। जो 'केजरीवाल गारंटी कार्ड' नाम से जाना जा रहा है। क्या आप जानना चाहते हैं उक्त घोषणा पत्र के कुछ बिन्दू।  ● सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लिनिक और सीसीटीवी की सुविधा , ● सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ-साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती ● दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़, सुंदर और हरी बनाएँगे , ● वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम 3 गुना घटाने का लक्ष्य , ● 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली , ● 11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लम्बी मेट्रो लाइनें , ● महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा , ● दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के जरिये इलाज की समुचित व्यवस्था, आदि हैं।  

मुझे जो गैर कहता था अभी तक, उसी का खास होकर रह गया हूँ

Image
बिसवाँ, सीतापुर। नगर मे साहित्य सृजन मंच  द्वारा  एक काव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ उदित नारायण पांडे ने कहा - राष्ट्र भावना भर कर मन में देखो तो दिख जाता है। दिव्य तिरंगे के रंगों में लोकतंत्र लहराता है। वरिष्ठ ग़ज़लकार अनुराग मिश्र गैर ने कहा- नदी की प्यास हो कर रह गया हूं। सतत उपवास हो कर रह गया हूँ। मुझे जो गैर कहता था अभी तक, उसी का खास होकर रह गया हूँ। साहित्यकार संदीप सरस ने कहा- अम्मा गूँगी सी है बेजान कहां जाए। बापू शर्मिंदा है हैरान कहां जाए। दस कमरों का घर है नौ उठे किराए पर, बोलो कोई आया मेहमान कहां जाए। मुख्य अतिथि के तौर पर सहायक आबकारी आयुक्त हापुड़ अनुराग गैर,  विशिष्ट अतिथि एआरटीओ , सीतापुर डॉ उदित नारायण पांडेव आमंत्रित अतिथि के रूप में राजकुमार गुप्ता तहसीलदार बिसवाँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष संदीप सरस ने किया।

अखिलेश यादव ने बिसवां में चढ़ाई चादर, लहरपुर में हरगोविंद वर्मा की पुण्यतिथि में हुए शामिल

Image
●   हरगोविंद वर्मा किसानों की सच्चे हितैषी थे :  अखिलेश यादव               रिपोर्ट : वहाजुद्दीन गौ़री  बिसवां /लहरपुर/ महमूदाबाद/ सीतापुर  (ब्यूरो) आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश , अखिलेश यादव ने बिसवां के हज़रत गु़लजा़र शाह बाबा रह०अलै० की मजा़र पर चादर चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने  भारी संख्या में मौजूद आम जनता का अभिवादन किया,  तथा कन्नौज से सांसद रह चुकी डिंपल यादव के जन्म  दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया। कुछ ही देर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अफजा़ल कौसर के मोटरसाइकिल शोरूम पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार आज पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला लखनऊ से चलकर टोल गेट,  इटौंजा, सिधौली,  खैराबाद , होते हुए लहरपुर पहुंचा जहां पर सपाई कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री यादव कार द्वारा लहरपुर में पूर्व लोकसभा सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम को संबोधित किया।  उक्त अवसर पर पूर्व विधायक अनिल वर्मा की मौजूदगी खास थी , उसके बाद ग...

हरिजन समाज के लोगों मे गुस्सा

Image
खैराबाद, सीतापुर। खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत सर्वेक्षण अभियान के तहत सरकार की मंशा व सरकारी खजाने का बंदरबांट कर  हरिजन बस्ती  के लोग शौच के लिए खुले में जाने पर मजबूर हैं।  बताते चलें कि कस्बा के मोहल्ले गढ़ी दरवाजा वार्ड नंबर 3 सार्वजनिक शौचालय ना होने के कारण  हरिजन बस्ती के लोग खुले में शौच जाने पर मजबूर   है वर्तमान समय में बीजेपी हुकूमत सत्ता में काबिज होते ही करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट सर्वेक्षण अभियान के तहत  शौच मुक्त भारत की पहल पर कार्य को अंजाम दिया लेकिन वार्ड नंबर 3 के हरिजन बस्ती के लोग आज भी  सड़क के किनारे व जंगलों में शौच के लिए जाते हैं  हरिजन बस्ती के लोगों ने बताया कि शौच मुक्त के लिए घर-घर शौचालय बनाए गए लेकिन नगर पालिका के द्वारा हरिजन बस्ती  के लोगों के लिए घर-घर शौचालय  बनवाना तो दूर  सार्वजनिक शौचालय का  जी कोई निर्माण  नहीं किया गया इस समस्या को लेकर लोग बाहर शौच जाने के लिए मजबूर हैं और कहां की शौचालय के लिए ऑनलाइन फॉर्म  भरने के बावजूद लोगों को शौचालय का नहीं मिला वजूद  यहां तक कि ...

रामदेव ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कही ये बड़ी बात .......

Image
इंदौर। इंदौर मे योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि उद्योग द्वारा अधिगृहित की गई इंदौर की रुचि सोया कंपनी के दफ्तर के शुभारंभ व अन्य कार्यक्रमों के लिए सोमवार को इंदौर आए, जहां उन्होने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ के पुल बांध दिए। मिली जानकारी के अनुसार रामदेव ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को सलाह दी है कि वह 'बड़े फैसले' लेने से पहले देश के सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों से खुद वाकिफ हो जाएं। जेएनयू जाने पर दक्षिण पंथी दलों के निशाने पर आई अभिनेत्री को लेकर चुटकी लेते हुए बाबा ने कहा कि दीपिका को उनके जैसे लोगों को अपना सलाहकार नियुक्त कर लेना चाहिए, ताकि उन्हें अहम मुद्दों पर निष्पक्ष राय मिल सके। उक्त टिपणी के बाद दीपिका पादुकोण के फैन्स बाबा जी से खफा दिखाई दे रहे हैं।   

अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद

नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद है, क्योंकि उम्मीदवारों के नाम घोषित करने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। नामाकंन भरने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है। 22 जनवरी को नामांकन के लिए आए आवेदनों की जांच व छंटनी होगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर नामांकन प्रक्रिया और उससे जुड़े नियमों की जानकारी दे दी है। इसके अलावा चुनाव आचार संहिता से जुड़े कायदे-कानून के बारे में भी बताया गया है। ईवीएम व वीपीपैट से संबंधित जानकारियां भी दी गईं। यह देखा गया है कि रविवार को चिड़ियाघर में अधिक भीड़ होती है। अवकाश का दिन होने के कारण ज्यादा संख्या में लोग परिवार के साथ चिड़ियाघर पहुंचते हैं। यही वजह है कि चिड़ियाघर में भी अभियान चलाया गया। इस दौरान डोरेमोन, मिक्की माउस जैसे काटरून कैरेक्टर के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। 

प्लान की दरों में रू० 24 तक की बढ़ोत्तरी की

नई दिल्ली । मिली जानकारी के अनुसार एयरटेल ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की दरों में रू० 24 तक की बढ़ोत्तरी की है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के भी मिनिमम रिचार्ज प्लान रू० 45 से शुरू हो रहे हैं।  दूसरी तरफ  वोडाफोन - आइडिया  के भी मिनिमम रिचार्ज प्लान्स रू०  39, रू० 49 और रू० 79 की कीमत में उपलब्ध हैं। इन प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को वैलिडिटी के साथ टॉक टाइम और डाटा भी ऑफर किए जा रहे हैं। Voda & Idea  के इन मिनिमम रिचार्ज वाले ऑल-राउंडर पैक्स में यूजर्स को 14 दिनों से लेकर 28 दिनों तक की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। उक्त जानकारी मीडिया मे ख़बरों के मुताबिक है।

लोकतांत्रिक तौर पर चुनी गई सरकार की विश्वसनीयता को नष्ट करने की कोशिश कर रहे , को न जीतने दें

नई दिल्ली।  आप  ऐसे लोगों को न जीतने दें, जो लोकतांत्रिक तौर पर चुनी गई सरकार की विश्वसनीयता को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। अनुपम खेर ने आरोप लगाया है कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए कुछ चुनिंदा लोग अथक प्रयास कर रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने साथी भारतीयों से ऐसे लोगों को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने देने की बात कही हैं। वह कहते हैं कि बहुत योजनाबद्ध तरीके से इन चुनिंदा लोगों ने कई ‘शातिर अभियान’ चलाए हैं, जैसे कि असहिष्णुता, अवार्ड वापसी, राफेल घोटाला, 'चौकीदार चोर है' और बहुत कुछ। उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने सरकार, देश और करोड़ों भारतीयों की उपलब्धियों को नीचा दिखाया है। इस तरह की पोस्ट से आम जनता की बाज़ार गर्म है।  

8 फरवरी को विधानसभा का मतदान

नई दिल्ली ।  यहां विधानसभा हेतु 8 फरवरी को मतदान होना है। हम आपको बता दें कि मतदाताओं के लिए भी आवश्यक है कि वे इसके लिए खुद को तैयार रखें और मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जांच लें। यदि किसी कारण मतदाता के पास पहचान पत्र (वोटर कार्ड) नहीं है, तब भी निराश होने की जरूरत नहीं है। इसके बगैर भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा बशर्ते मतदाता सूची में नाम हो। मताधिकार के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर मतदाता पहचान पत्र होते हुए भी मतदान नहीं कर पाएंगे। वहीं यदि मतदाता सूची में नाम है तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दूसरे पहचान पत्र का इस्तेमाल मतदाता की पहचान के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आयोग ने 12 तरह के पहचान पत्र दिखाने की मतदाताओं को सुविधा दी है। उक्त जानकारी को लेकर आप सजग हो सकते हैं।  

दुश्‍मन पर अचूक निशाने के लिए यह जाना जाता

नई दिल्‍ली। कुछ दिवस पूर्व  अमेरिका  व ईरान में काफी तनाव देखा गया तथा हमले भी किए गए। अमेरिकी सेना ने सुलेमानी के काफीले पर यह हमला मानवरहित एयरक्राफ्ट MQ-9 रीपर के जरिए किया। यह एक प्रकार का ड्रोन है। MQ-9 रीपर ड्रोन 480 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है। दुश्‍मन पर अचूक निशाने के लिए यह जाना जाता है। आपको बता दें कि ड्रोन में लगी मिसाइलें सटीक निशाना लगाने में सक्षम हैं। खास बात यह है कि इसके हमले में आस-पास बहुत कम क्षति होती है। इस ड्रोन में दो लोग बैठ सकते हैं। ड्रोन अपने साथ चार हजार किलो का वजन लेकर उड़ सकता है। यह 50 हजार फीट की ऊचांई से उड़ान भरने में सक्षम है। उक्त सूचनाएं मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार है।

चारों दुष्कर्मियों व हत्यारों को फांसी दी जाएगी

नई दिल्ली। निर्भया दुष्कर्म मामले में  अदालत के फैसले के अनुसार 22 जनवरी को सुबह सात बजे दिल्ली की तिहाड़ जेल में निर्भया के चारों दुष्कर्मियों व हत्यारों को फांसी दी जाएगी। इसके लिए तिहाज जेल संख्या-3 में पूरी तैयारी भी की जा चुकी है। दंड प्रक्रिया संहिता- 1973 के तहत फॉर्म नंबर- 42 को डेथ वारंट या ब्लैक वारंट कहा जाता है। ये जारी होने के बाद ही किसी व्यक्ति को फांसी दी जाती है। मुकदमों की सुनवाई और फैसले की गति बहुत धीमी है। हालत इतनी खराब है कि आपराधिक मामलों में आरोपी अपनी संभावित सजा से अधिक की मियाद जेल में ही पूरी कर लेता है और तब जाकर कहीं उनके मामले की सुनवाई हो पाती है। निर्भया दुष्कर्म मामले में कुछ ऐसा ही दिखाई पड़ता है।

एक बार डायबिटीज हो जाने के बाद इसे जड़ से खत्म कर पाना कठिन

लखनऊ। मधुमेह आज अत्यधिक तेज गति का एक ऐसा रोग है, जिसका हमारी जीवनशैली  से बहुत गहरा संबंध है। मोटापा डायबिटीज की समस्या का एक बड़ा कारण है। शरीर में संचित अतिरिक्त वसा इंसुलिन के प्रति संवेदनशील कोशिकाओं को प्रभावित करती है। इस कारण इंसुलिन शरीर में सही तरीके से काम नहीं कर पाती है और समय के साथ इंसुलिन की कमी भी शरीर में बढ़ने लगती है। हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल का बढ़ा हुआ स्तर और हृदय रोग आदि होने के खतरे को भी बढ़ा देता है। एक बार डायबिटीज हो जाने के बाद इसे जड़ से खत्म कर पाना कठिन है। विशेषज्ञों के अनुसार उक्त बीमारी से ग्रसित मरीज समय-समय पर चिकित्सकों की सलाह लेते रहें। 

मकर संक्रांति जन्य पुण्य काल शुरू होगा

लखनऊ । मकर संक्रांति के अवसर पर  दीर्घायु, आरोग्य, धन-धान्य, ऐश्वर्य समेत सर्व मंगल के कारक प्रत्यक्ष देव सूर्य धनु से मकर राशि में सुबह 8:24 बजे प्रवेश कर जाएंगे। इससे भी पहले सूर्योदय के साथ ही मकर संक्रांति जन्य पुण्य काल शुरू हो जाएगा, जो सूर्यास्त तक रहेगा। ऐसे में 15 जनवरी की सुबह से शाम तक पर्व विशेष के स्नान-दान विधान पूरे किए जा सकेंगे। स्नानोपरांत सूर्य सहस्त्रनाम, आदित्य हृदय स्त्रोत, सूर्य चालीसा, सूर्य मंत्रादि का पाठ कर सूर्य की आराधना करनी चाहिए। साथ ही गुड़, तिल, कंबल, खिचड़ी, चावल आदि पुरोहितों या गरीबों को प्रदान करना चाहिए। आपको बता दें कि किसी की कुंडली में आठों ग्रह प्रतिकूल हों तो उत्तरायण सूर्य आराधना मात्र से सभी मनोनुकूल हो जाते हैं।  

जगदीश यादव ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की

नई दिल्ली।  आज दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव ने कांग्रेस से नाता तोड़कर आम आदमी पार्टी  ज्वाइन कर ली है। अरविंद केजरीवाल और सुशील गुप्ता ने जगदीश यादव को पार्टी ज्वाइन करने पर स्वागत किया और बधाई भी दी। जगदीश यादव ने पार्टी ज्वाइन करने के दौरान कहा कि कि वे पूरी निष्ठा के साथ आम आदमी पार्टी को मजबूत करेंगे। उक्त संबंध मे शोएब इकलाब ने कहा था कि कांग्रेस छोड़कर आप  में शामिल होना उनके लिए खुशी की बात है। 

पत्रकार को जान माल का ख़तरा , सौंपा ज्ञापन

Image
बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ )  उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा पत्रकार अय्यूब खान को  जान माल की सुरक्षा व न्याय दिलाने हेतु आज उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे कहा गया है कि उक्त  पत्रकार  के पड़ोसी रियासत पुत्र ना मालूम के घर में लगे पेड़ के जंगे व डालें पत्रकार के मकान की छत के ऊपर फैली हैं। जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इस संबंध में पत्रकार द्वारा 30 नवंबर 2019 को एक प्रार्थना पत्र स्थानीय कोतवाली प्रभारी बिसवां को दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद से विपक्षी द्वारा पत्रकार को संगीन धाराओं में फंसाने व देख लेने की धमकी दी जा रही थी।जिससे पत्रकार को जान माल का खतरा बना हुआ है। जब कोतवाली प्रभारी द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार ने 8 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री जी के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जिस पर स्थानी पुलिस ने बिना स्थली निरीक्षण के आख्या लगा दी। समस्या का समाधान नही हुआ तो पत्रकार ने पुनः 24 दिसंबर 2019 को उपजिलाधिकारी बिसवा को प्रार्थन...

आज इजरायली वायु सेना ने इराक-सीरिया सीमा को निशाना बनाया

बगदाद।  मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायली वायु सेना के दो एफ 351 लड़ाकू विमानों ने इराक-सीरिया सीमा के पास ट्रकों और जवानों को निशाना बनाया। मालूम हो कि पॉप्‍युलर मोबलाइजेशन फोर्स  को हशद अल-शाबी के नाम से भी जाना जाता है। इसे अमेरिका ने आतंकवादी संगठन करार दिया है।  इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू  ने कहा था कि यदि उसने इजराइल पर हमला करने की गुस्‍ताखी की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। नेतन्‍याहू ने कहा कि जो कोई हम पर हमला करेगा उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।

मुफ्ती आफ़ताब आलम नदवी के द्वारा जामिया नूरूलहुदा लिलबनात में आयोजित हुआ पांचवा रजा़ई वितरण समारोह

Image
सीतापुर  (ब्यूरो) सिराज टाइम्स न्यूज़ ।  सभी मज़हब में संचय की प्रवृत्ति से हटकर दूसरों की मदद करने पर जोर दिया गया है। दूसरों की सहायता से हमें अत्यन्त खुशी मिलती है तथा सभी धर्मों में दान के महत्व को बताया गया है। उन्होंने हर्षवर्धन का उदाहरण देकर विस्तारपूर्वक बताया कि किस प्रकार हर्षवर्धन पूरे वर्ष धन कमाता था तथा वर्ष में एक बार पूरा धन दान में दे देता था। जिलाधिकारी ने कबीरदास जी के दोहे ‘‘कबिरा इतना दीजिये, जा मे कुटुम्ब समाय। मैं भी भूखा न रहूं अतिथि न भूखा जाय।।‘‘ का उदाहरण देते हुये बताया कि हमें सदैव दूसरों की मदद करनी चाहिये।  उक्त बातें जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने  खैराबाद मे मुफ्ती आफ़ताब आलम नदवी के द्वारा जामिया नूरूलहुदा लिलबनात में आयोजित  पांचवें रजा़ई वितरण समारोह मे अपने उद्बोधन में कहीं। उन्होंने आयोजकों के प्रति इस महान कार्य का बीणा उठाने के लिये तथा जरूरतमदों की मदद करने के लिये आभार व्यक्त किया।  खालिद रशीद फरंगी महली, ऐशबाग - इमाम ईदगाह ने सैकड़ों असहायों को संबोधित करते हुए कहा कि दान एवं दूसरों की सहायता करना अत्यन्त महान कार्य है...

ऑस्ट्रेलिया मे अब तक 63 लाख हेक्टेयर जंगल और पार्क , आग में जल गए

Image
कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया आग से जूझता हुआ नजर आ रहा है । आपको बता दें कि सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में आग लगी है। पिछले हफ्ते यह आग और तेज हुई है। अब तक 24 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें तीन फायरफाइटर भी शामिल हैं। रिकॉर्ड तोड़ने वाला तापमान और महीनों का सूखा पूरे ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग का कारण बने हैं। आग से निपटने की कोशिश कर रहे हजारों फायरफाइटर्स और स्वयंसेवकों को बारिश ने थोड़ी राहत दी है। 63 लाख हेक्टेयर जंगल और पार्क आग में जल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) है। यहां लगभग 50 लाख हेक्टेयर इलाके में आग लग चुकी है और 1300 घर तबाह हो गए हैं। हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर शिविरों में जाना पड़ा है, क्योंकि आस-पास के इलाकों की पूरी आबोहवा जहरीली हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में आग फैलने का एक बड़ा कारण मौसम भी रहा है। गर्म, शुष्क मौसम के साथ तेज हवाएं आग के लिए बिल्कुल अनुकूल स्थितियां बना रही हैं। सोमवार को न्यू साउथ वेल्स में 130 जगह आग लगी हुई थी। झाड़ियों वाले इलाके, जंगल से ढंके पर्वत और राष्ट...

नाला चोक होने से दर्जनों मोहल्लों का पानी रूका,  लोगों में आक्रोश , पालिका प्रशासन मौन

Image
  (मो० दानिश की रिपोर्ट)  खैराबाद, सीतापुर।  जहां एक ओर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष नगर को स्वच्छ तथा स्वच्छता के प्रति सर्वेक्षण अभियान को सफल बनाने हेतु विज्ञापन के जरिए  टीआरपी बढ़ा रहे और स्वच्छता को सुर्खियों के माध्यम से सच्चाई को दफन करने में बखूबी अंजाम दे रहे हैं।  तो वहीं दूसरी ओर मुहल्लावासी  नाला चोक (बंद हो जाने से)  दुर्गंध व  डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं।  बताते चलें कि मोहल्ला मियां सराय मुख्य स्टेशन मार्ग कल्लू होटल चौराहा के निकट मात्र इकलौता  नाला जिसमें दर्जनों मोहल्ले का पानी की निकासी होती है जो काफी समय से  कूड़े कचरे के ढेर में तब्दील दिखाई दे रहा है। लोगों ने इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से पहले नगर अध्यक्ष को  नाला की बदहाली  के अंजाम से अवगत करवाया था लेकिन मामला सिफर रहा तो वहीं लोगों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से नाला की  बदहाली से अवगत कराया तो नगर पालिका दिखावे के खातिर  हरकत में आई , फिर भी मामला सिफर रहा । लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से नगर...

ईरान ने आज इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया

बगदाद । पिछले हफ्ते बगदाद हवाईअड्डे पर अमेरिका ने ड्रोन स्‍ट्राइक में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी  को मार गिराया था। इसके बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी थी। ईरान ने इराक में अमेरिका के दो सैन्‍य ठिकानों पर एक दर्जन से ज्‍यादा आज सुबह मिसाइलें दागी हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी बलों के ठिकाने पर हुए ताजा हमले पर दुख जताया है। पहले ही राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ईरान के 52 सांस्‍कृतिक धरोहरें उनके निशाने पर हैं,  कि  चेतावनी दे चुके । उक्त हमला आ रही मीडिया की खबरों के अनुसार  है   ।  

संविधान की धजियांं उडा़ते हुए नए- नए कानून बनाए जा रहे है

Image
देश की मौजूदा सरकार, पूंजीपतियों के हितो की सरकार है : सलाहुद्दीन सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक व वरिष्ठ समाजसेवी एम० सलाहुद्दीन ने धरना स्थल पर आयोजित एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की मौजूदा सरकार,  पूंजीवादी सरकार जो पूजीपतियों के हितो की सरकार है। संविधान की धजिया उडत्राते हुए नए नए कानून बनाए जा रहे है। विदेशी को नागरिकता देकर अपने वोट बैंक को बढ़ाना और भारत वासियों की नागरिकता छीन कर अपने विरूद्ध पड़ने वाले वोंटो को कम करना उसका उद्देश्य है जो कभी पूरा नहीं दिया जाएगा। आज 240 यूनियनो के राष्ट्रीय आवाहन पर देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में सीतापुर जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व भाकपा माले व उसके जन संगठन एक्टू, एपवा, उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कस यूनियन, इनौसा किसान सभा, खेग्रामस के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रर्दशन कर आम हड़ताल में शामिल हुए और हड़ताल के साथ एकजुटता जाहिर की और सभा स्थल पर राष्ट्रपति को सम्बोधित सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया ।हरिराम अरोड़ा ने अपने सम्बोधन मे दलित, पीड़ित, शोषित ...

हम उड़ान भरने, लड़ने और जीतने के लिए तैयार हैं : अमेरिकी फाइटर विंग्स

Image
● अमेरिकी वायु सेना ने 50 से अधिक सशस्त्र लाइटनिंग-सेकंड लांंच किया,  ईरान को दी चेतावनी नई दिल्ली ।   अमेरिका ने लड़ाकू  विमानों ने उटाह में हिल एयर फोर्स बेस से उड़ान भरी। इन विमानों की कीमत 52 बिलियन डॉलर बताई जा रही है। इन विमानों के नाम F-35A है। फाइटर विंग्स द्वारा किए गए अभ्यास ने वायु सेना की भारी ताकत का प्रदर्शन किया और ईरान को चेतावनी दी। 419 वें फाइटर विंग्स ने अभ्यास के बाद ट्वीट किया, "हम उड़ान भरने, लड़ने और जीतने के लिए तैयार हैं। इसमें हवा और जमीन के ठिकानों के खिलाफ प्रदर्शन भी देखा गया। अपने पहले लड़ाकू-कोड एफ -35 ए लाइटनिंग ,  विमान को प्राप्त करने के चार साल से थोड़ा अधिक समय के बाद अब अमेरिकी सेना पहाड़ी इलाकों में लड़ने के लिए काबिल हो गई है।  

IRAN ने बदला लेने की कसम खाई , ट्रंप के सिर पर 80 मिलियन डॉलर की रकम के इनाम की घोषणा

Image
नई दिल्ली । ईरान ने जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई। कई विश्लेषकों ने पूर्ण-सशस्त्र संघर्ष के बजाय टाइट-फॉर-टट हमलों की एक श्रृंखला की भविष्यवाणी की। अंतर्राष्ट्रीय कानून के संभावित उल्लंघन में कुछ सांस्कृतिक लोगों सहित कई दर्जन ईरानी साइटों पर हमला करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने दो बार धमकी देकर जवाब दिया। ईरान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्‍ड ट्रंप के सिर पर 80 मिलियन डॉलर के इनाम की घोषणा की गई है। इस तरह का एक कार्यक्रम ईरान में वहां के टीवी चैनलों पर भी दिखाया गया है। अंतिम संस्कार जुलूस में एक व्यक्ति द्वारा भीड़ से कहा गया कि अगर प्रत्येक ईरानी एक डॉलर में चीप करता है, तो कुल राशि 80 मिलियन डॉलर के बराबर होगी।

RSS और ABVP से जुड़े गुंडों ने किया अटैक : आईशी घोष

Image
नई दिल्‍ली । जवाहर लाल नेहरु विश्‍वविद्यालय छात्र संघ की अध्‍यक्ष आईशी घोष ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत आरएसएस और एबीवीपी के गुंडों ने यह काम किया है। पिछले 4-5 दिनों से कैंपस में कुछ आरएसएस से जुड़े प्रोफेसरों और एबीवीपी द्वारा हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर लाल नेहरु विश्‍वविद्यालय के उक्त हमले को लेकर कई छात्र- छात्राओं के  संगठन के जिम्मेदार गुस्से में दिखाई पड़ रहे हैं।

ज़ैनब सुलेमानी ने चेतावनी देते हुए कहा - Crazy Trump

Image
दुबई । ईरान में मेजर जनरल सुलेमानी का अंतिम संस्कार आज भारी - भरकम भीड़ मे किया गया। इस अवसर पर भीड़ में काफी गुस्सा दिखाई दिया।जेनब  ने राज्य टेलीविजन पर प्रसारित एक प्रोग्राम  में कहा, 'सनकी ट्रंप(Crazy Trump), ऐसा मत सोचो कि मेरे पिता की मृत्यु के साथ सब कुछ खत्म हो गया है। जेनब सुलेमानी ने  अल-मनार टीवी को बताया था कि 'घटिया' राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मारे गए ईरानी कमांडर की उपलब्धियों को मिटा नहीं सकता। एक संक्षिप्त साक्षात्कार में जेनब सुलेमानी ने कहा कि ट्रंप को हिम्मत नहीं है, क्योंकि उनके पिता को एक फासले से मिसाइल से निशाना बनाया गया। उक्त अवसर पर ईरानी जिम्मेदार मौजूद रहे।

  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्वच्छता में सबसे अव्वल

Image
खैराबाद ,सीतापुर। प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता  अभियान के तहत भारत को क्लीन बनाने हेतु के लिए जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचा कर स्वस्थ ही जीवन के महत्व का उद्देश बताया । तो वही स्वच्छता की  तेज गति रफ्तार से   विद्यालय, आईटीआई संस्था,  एवं मदरसों के छात्र-छात्राओं द्वारा रेलिया निकालकर जन-जन को जागरूक करने का कार्य  लगातार किया। ज्ञात हो कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  के प्रिंसिपल योगेश कुमार की अगुवाई में संस्था में स्वच्छता की मुहिम चलाई गई ।जिसमे इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड के  छात्र-छात्राओं ने  ही नहीं बल्कि ट्रेड के शिक्षक भरत कुमार शर्मा ने  इस मुहिम में हिस्सा  लेकर कहा कि लज्जा वज्जा छोड़ो स्वच्छता  से नाता जोड़ो क्योंकि स्वस्थ  रहना  जीवन के लिए  अति आवश्यक है ओर कहां कि ज्ञान के मंदिर को स्वर्ग की तरह चमकाओ और इस मुहिम को लोगों तक पहुंचाओ ताकि स्वच्छता से ही स्वस्थ रहने  की बेहतर ज़िंदगी है।  

मेधावी छात्र अलंकरण समारोह संपन्न

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मेधावी छात्र अलंकरण एवं कृपा दयाल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज कस्बे के नगर पालिका परिषद मैरिज हॉल में में में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक - सीतापुर,  मधुबन कुमार सिंह ने छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक विकसित देश में विद्यार्थी का मुख्य योगदान होता है। क्योंकि छात्र-छात्राएं देश का भविष्य होते हैं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपजिलाधिकारी बिसवां,  सुरेश कुमार तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस बिसवां,  समर बहादुर ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परीक्षाओं  में  सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम में 80% से ज्यादा अंक प्राप्त  करने वालों मे कुल 109 छात्र-छात्राओं में हाई स्कूल के 81 तथा इंटरमीडियट के 28 बच्चों को प्रशस्ति पत्र - मेडल तथा नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि कि उक्त कार्यक्रम , आयोजक हाजी शब्बीर खां तथा  नरेश कुमार श्रीवास्तव,  एडवोकेट द्वारा 1989 से  नियमित आयोजन होता आ रहा है। इस मौके पर अंग्रेजी शिक्षक मोहम्मद...

तंबौर के मृतक वकील अहमद के परिवार वालों को अखिलेश यादव ने दी आर्थिक सहायता ,तो जनता ने सराहा

Image
लखनऊ, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में गोली लगने से जिला सीतापुर के कस्बा तंबौर के मृत युवक वकील अहमद के परिवार वालों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हर संभव मदद की ओर हाथ बढ़ाएं। जिसके बाद से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति जिला सीतापुर के नागरिकों में खुशी देखी जा रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जहां अखिलेश यादव  के पक्ष में कसीदे पढ़ते नजर आए , तो वहीं आम जनता ने भी मृतक वकील अहमद के परिवार वालों की वित्तीय मदद से पूर्व मुख्यमंत्री की सराहना कर रही है। बिसवां के निवासी इकबाल अहमद ने उक्त संबंध में बताया कि अखिलेश यादव का यह कदम तारीफ लायक है। फजल अहमद ने बताया कि मृतक के परिवार वालों से मिलना उनकी सकारात्मक मानसिकता दर्शाता है। बृजलाल यादव ने कहा जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता प्रदान की है उसी तरह मौजूदा सरकार को हर संभव मदद करनी चाहिए। आपको बता दें कि आज नागरिकता संशोधन कानून के दौरान उपद्रव में गोली का शिकार हुए वकील अहमद के निवास पर अखिलेश यादव मौजूद थे। इस ...

IRAN Vs. AMERICA : ट्रम्प ने कहा - इन ईरानी स्थलों को बनाया जायेगा निशाना !

Image
वाशिंगटन ।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने  कहा कि अमेरिका 52 ईरानी स्थलों को निशाना बनाएगा और उन पर ''बहुत तेजी से और जोरदार हमला करेगा। अगर ईरान अमेरिका की फौज व उसकी संपत्तियों पर हमला करेगा। तब ईरान को को भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया कि इनमें से कुछ स्थल ''बहुत उच्च स्तर के और ईरान एवं ईरानी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन स्थलों और ईरान पर बहुत तेजी से एवं जोरदार तरीके से हमला किया जाएगा। अमेरिका को अब और खतरा नहीं चाहिए। अमेरिकी बलों की तैनाती वाले अल-बलाद वायुसेना अड्डे पर दो रॉकेट गिराए गए। इराकी सेना ने अल बलाद और बगदाद में मिसाइल हमलों की पुष्टि की है   ट्वीट करते हुए कहा कि 52 अंक उन लोगों की संख्या को दर्शाता है, जिन्हें एक साल से अधिक समय तक तेहरान में अमेरिकी दूतावास में 1979 में बंधक बनाकर रखा गया था। तथा अमेरिकी दूतावास के निकट के एक इलाके में मोर्टार के दो गोले दागे गए। उक्त जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई।

कई माह बाद भी कातिल गिरफ्तार नहीं, मृतिका के घरवालों को मिल रही धमकियां

Image
सीतापुर (ब्यूरो) मित्र पुलिस पर आम जनता का विश्वास दिन-  प्रतिदिन घटता ही जा रहा ही जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना सदरपुर का एक मामला सामने आया है। सदरपुर के ग्राम हुलास पुरवा की गंगोत्री (25) का विवाह सुकई पुत्र दुलारे ग्राम शुक्लन पुरवा मजरा ग्वारी थाना थानगांव जिला सीतापुर के साथ लगभग 3 वर्ष पूर्व दान दहेज के साथ हुई थी। गंगोत्री के पेट में  9 माह का गर्भ था । ससुराल वाले एक मोटरसाइकिल व एक भैंस मांग रहे थे।  गंगोत्री के घर वालों ने उक्त मांगों को ठुकरा दिया। क्योंकि वह अत्यंत निर्धन परिवार से थे। जब यह बात ससुराल वालों ने जाना तो गंगोत्री को प्रताड़ना करना प्रारंभ कर दिया। गंगोत्री के पति सुकाई व जेठ सम्वारी के साथ ससुर दुलारे मिलकर काफी प्रताड़ित करते थे। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उक्त संबंध में गंगोत्री के मायके वालों ने थाना थानगांव में थाना अध्यक्ष  को 05-11-2019 को प्रार्थना पत्र दिया गया था। फिर भी पुलिस विभाग के द्वारा कातिलों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महीने बीत जाने के बाद भी गंगोत्री के परिवार वालों को न्याय की आस नहीं मिली है जबकि उक्त परि...

अमेरिका व ईऱान के बीच युद्ध से भारत को आर्थिक चुनौतियां का सामना ....

Image
नई दिल्ली।  अमेरिका व ईऱान के बीच युद्ध होने की स्थिति में ना सिर्फ भारत को आर्थिक तौर पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है बल्कि इन दोनो देशों के बीच सामंजस्य बनाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। पिछले महीने दिसंबर, 2019 में ही भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका और ईरान की यात्रा की थी। जनरल कासिल सुलेमानी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर मार गिराया गया है। इससे अमेरिका और ईऱान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ मौजूदा हालात को हाल के वर्षों में सबसे खराब दौर के तौर पर बता रहे हैं और इसकी वजह से वैश्विक अस्थिरता बढ़ना तय माना जा रहा है। हालात पर भारत भी बेहद करीबी नजर रखे हुए है।ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ के इस महीने के मध्य में भारत आने की भी संभावना है। पूर्व में भी कई बार अमेरिकी दबाव में भारत को ईरान के साथ अपने रिश्तों की समीक्षा करनी पड़ी है।

किम जोंग ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा ••••

Image
सियोल (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्‍तर कोरियाई नेता किम जोंग  ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्‍द ही उत्‍तर कोरिया अपनी सामरिक जरूरतों के मुताबिक हथियारों को विकसित करेगा। किम ने इस बाबत अमेरिकी दबाव को खारिज कर दिया है। किम के इस बयान के साथ एक बार फ‍िर अमेरिका और उत्‍तर कोरिया के बीच कूटनीतिक संघर्ष बढ़ सकता है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आंशका बढ़ गई है।  किम  का यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने उत्‍तर कोरिया के साथ स्‍थगति परमाणु वार्ता पर एक सकारात्‍मक पहल की बात की थी। इससे दोनों देशों के बीच सामान्‍य संबंधों के बहाल की बात कही थी। पोम्पिआ का इस बयान के 48 घंटे बाद ही किम जोंग का यह बड़ा बयान सामने आया है। हालांकि, अभी तक किम के बयान पर अमेरिका की अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ और कड़े कदम उठा सकती है

Image
नई दिल्ली।  (सिराज टाइम्स न्यूज़) आने वाले समय में रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ और कड़े कदम उठा सकती है। इनमें यात्रियों से स्टेशनों पर यूजर चार्ज की वसूली शामिल है। रेलवे को यात्री यातायात में अभी भी सालाना 46 हजार करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। जबकि नए वर्ष से किराये में की गई 1-4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी से उसे महज 2300 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। यानी इस तरह बढ़ोतरी से सिर्फ 5 फीसद घाटे की ही भरपाई होगी। बाकी 95 फीसद की भरपाई के लिए या तो उसे सरकार से बजटीय मदद लेनी पड़ेगी या फिर माल ढुलाई और किरायेतर उपायों का सहारा लेना पड़ेगा।