71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

कमलापुर, सीतापुर। मदरसा इस्लामिया बहरुल उलूम  में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।  
मदरसा बहरुल उलूम के अध्यक्ष  मौ०  असलम का़समी ने  कहा कि हमारे मुल्क को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए तमाम लोगों ने अपनी शहादत दी। वो चाहते थे कि मुल्क में  ऐसा तंत्र बने जिससे किसी के साथ नाइंसाफी न हो। इसी सोच की वजह से ही देश में संविधान लागू किया गया। जो कि भारत के सभी नागरिकों को समान नजर से देखने की बात करता है। यही हमारे भारत की खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि इस जनतंत्र को मजबूती तभी मिलेगी जब इस देश के सभी बच्चे तालीम हासिल करेंगे।



 मदरसे की छात्रा कहकशा बानो ने  'सारे जहां से अच्छा '  का तराना प्रस्तुत किया। सादिया खातून ने अपनी तकरीर में संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्यों से लेकर तमाम बातों को विस्तार से बताया। इसके साथ ही मदरसे के सभी छात्र-छात्राओं ने गीत गाकर कार्यक्रम खुशनुमा बना दिया। उक्त अवसर पर हाजी पुत्तन अली, आजाद हुसैन, मो. इश्तियाक (फौजी), अखिलेश पाण्डेय, हाजी दानिश, आरपी सिंह चौहान, हाजी अब्दुल रफीक, गोकर्ण मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, नवीन जी, कारी सुफियान, मो. उमर, हरीश तिवारी, मास्टर सुफियान, चांद मोहम्मद, नीरज, इश्तियाक शेख, नीरज सिंह बीडीसी, रियाज शेख, अब्दुल हसन गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया