8 माह पूर्व रूह कांप जाने वाली हुई जानलेवा घटना के कातिलों को अभी तक नहीं मिली कोई सजा़

                   नूर की रिपोर्ट 


संडीला,हरदोई। जहां एक ओर  प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों को लेकर जिम्मेदार प्रशासनिक अफसर को सख्ती  से निपटने के लिए निर्देश दे रही हैं, वहीं यहां के अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। एक मामला प्रकाश में आया है।  मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर मे 8  माह पूर्व रूह कांप जाने वाली हुई जानलेवा घटना के कातिलों को अभी तक कोई सजा़ नहीं मिल पाई है। ग्राम प्रतापपुर मजरा अटिया मझगवां थाना बेनीगंज निवासनी खुशबू पुत्री पुतान द्वारा एक शिकायत १५ अप्रैल 2019 को थाना बेनीगंज में दी थी,  जिसमें प्रार्थनी खुशबू को परिवार के कुछ लोगों ने धारदार हथियार से लहूलुहान कर ,  करके जख्मी कर दिया था।  जिससे पीड़ित के सिर में काफी चोट आई थी, जिसमें 28 टांके लगे थे , पीठ पर भी चाकू से वार हुआ था जिसमें 3 टांके लगे थे व कई जगह लाठी-डंडों की चोटें लगी थी । लेकिन नामजद लोगों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।


नामजद लोगों मे शोभित लवकुश पुत्रगण रामासरे ,  रिंकू ललित पुत्रगण सवितादीन ,  नीरज धर्मेंद्र पुत्र किशोर के खिलाफ कार्रवाई की थी , पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। खुशबू का परिवार काफी भयभीत व डरा हुआ है। पीड़िता  ने हमारे संवाददाता से बताया कि  उसका इलाज  कई दिनों तक  अस्पताल में चलता रहा , जिसमें  लगभग दो लाख रू०  खर्च हो गए, जबकि   परिवार की दशा अत्यंत दयनीय है। असहाय परिवार का कहना है कि  विपक्षियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं । अब देखना यह है की वर्तमान योगी सरकार उक्त मामले को कितना संजीदगी से लेती है,  कि पूर्व सरकार की भांति इस तरह के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज