आईन्दा केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को क्या-क्या देगें !
नई दिल्ली। केजरीवाल ने गांरटी कार्ड लांच किया तथा अपनी पार्टी के घोषणा पत्र का संक्षिप्त विवरण भी पेश किया। जो 'केजरीवाल गारंटी कार्ड' नाम से जाना जा रहा है। क्या आप जानना चाहते हैं उक्त घोषणा पत्र के कुछ बिन्दू।
● सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लिनिक और सीसीटीवी की सुविधा
, ● सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ-साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती
● दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़, सुंदर और हरी बनाएँगे , ● वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम 3 गुना घटाने का लक्ष्य , ● 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली , ● 11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लम्बी मेट्रो लाइनें , ● महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा , ● दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के जरिये इलाज की समुचित व्यवस्था, आदि हैं।