आज इजरायली वायु सेना ने इराक-सीरिया सीमा को निशाना बनाया
बगदाद। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायली वायु सेना के दो एफ 351 लड़ाकू विमानों ने इराक-सीरिया सीमा के पास ट्रकों और जवानों को निशाना बनाया। मालूम हो कि पॉप्युलर मोबलाइजेशन फोर्स को हशद अल-शाबी के नाम से भी जाना जाता है। इसे अमेरिका ने आतंकवादी संगठन करार दिया है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि यदि उसने इजराइल पर हमला करने की गुस्ताखी की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई हम पर हमला करेगा उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।