आप , बीजेपी और कांग्रेस के 200 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया

◆ नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इस पार्टी ने बीजेपी से की दूरी 


नई दिल्ली : आज दिल्ली विधानसभा चुनाव  के लिए  नामांकन करने का अंतिम दिन है  नामांकन प्रक्रिया 10 बजे तक जारी रह सकती है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल के अलावा 35 से अधिक प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के 200 से अधिक प्रत्याशी नामांकन करेंगे। ऐसे में नामांकन कार्यालयों में भारी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपना मत स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने इसमें मुस्लिमों को भी शामिल करने की मांग की है, लेकिन भाजपा इससे असहमत है। जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल (बादल) का 21 साल पुराना गठबंधन दिल्ली में टूट गया है।   शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) ने विधानसभा चुनाव से अपने को अलग करने का फैसला किया है। उक्त जानकारी मीडिया में आ रही है। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया