अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद

नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद है, क्योंकि उम्मीदवारों के नाम घोषित करने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। नामाकंन भरने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है। 22 जनवरी को नामांकन के लिए आए आवेदनों की जांच व छंटनी होगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर नामांकन प्रक्रिया और उससे जुड़े नियमों की जानकारी दे दी है। इसके अलावा चुनाव आचार संहिता से जुड़े कायदे-कानून के बारे में भी बताया गया है। ईवीएम व वीपीपैट से संबंधित जानकारियां भी दी गईं। यह देखा गया है कि रविवार को चिड़ियाघर में अधिक भीड़ होती है। अवकाश का दिन होने के कारण ज्यादा संख्या में लोग परिवार के साथ चिड़ियाघर पहुंचते हैं। यही वजह है कि चिड़ियाघर में भी अभियान चलाया गया। इस दौरान डोरेमोन, मिक्की माउस जैसे काटरून कैरेक्टर के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया