अखिलेश यादव ने बिसवां में चढ़ाई चादर, लहरपुर में हरगोविंद वर्मा की पुण्यतिथि में हुए शामिल
● हरगोविंद वर्मा किसानों की सच्चे हितैषी थे : अखिलेश यादव
रिपोर्ट : वहाजुद्दीन गौ़री
बिसवां /लहरपुर/ महमूदाबाद/ सीतापुर (ब्यूरो) आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश , अखिलेश यादव ने बिसवां के हज़रत गु़लजा़र शाह बाबा रह०अलै० की मजा़र पर चादर चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने भारी संख्या में मौजूद आम जनता का अभिवादन किया, तथा कन्नौज से सांसद रह चुकी डिंपल यादव के जन्म दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया। कुछ ही देर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अफजा़ल कौसर के मोटरसाइकिल शोरूम पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार आज पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला लखनऊ से चलकर टोल गेट, इटौंजा, सिधौली, खैराबाद , होते हुए लहरपुर पहुंचा जहां पर सपाई कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
श्री यादव कार द्वारा लहरपुर में पूर्व लोकसभा सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम को संबोधित किया।
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक अनिल वर्मा की मौजूदगी खास थी , उसके बाद ग्राम नियामूपुर थाना तालगांव में पूर्व विधायक निर्मल वर्मा के आवास पर पहुंचे । तत्पश्चात पूरे काफिले के साथ बिसवां में हजरत गुलजार शाह बाबा रह०अलै० की मजा़र पर चादर पोशी की , तथा पूर्व विधानसभा सपा के उम्मीदवार अफजा़ल कौसर की मोटरसाइकिल शोरूम पर पहुंचे। इसके बाद श्री यादव का महमूदाबाद में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा के निवास पर आगमन हुआ । पूर्व मंत्री का काफिला जेड प्लस श्रेणी से लैस था।