बालिकाओं ने सजावटी अंदाज में फूलों की क्यारी को आकर्षक  बनाया

खैराबाद ,सीतापुर (दानिश) स्वच्छ भारत मिशन के तहत  बालिकाओं ने अपने हुनर और कलाकारी के माध्यम से फूलों की फुलवारी को सुंदरता में पिरोया। गौरतलब है कि पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया । बताते  चले कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक की बालिकाओं ने ड्राइंग की सजावटी अंदाज में फूलों की क्यारी को आकर्षक  बनाया यही नहीं ट्रेड के छात्राए एकता कश्यप, राखी पाठक ,दिव्यांशी वर्मा, सरला  बौध्द, सरिता जयसवाल, सुजल श्रीवास्तव, समीर श्रीवास्तव, प्रियांशु कनौजिया, प्रियंका, विमल तिवारी, आदि छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति फूलों की क्यारी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण से जीवन के उद्देश्य का महत्व लोगो को बताया। 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया