बगैर नंबर प्लेट के बाईक चोर ने छात्र का मोबाइल छीना

खैराबाद, सीतापुर । खैराबाद नगर क्षेत्र में मोबाइल चोर गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है गौरतलब है कि मोबाइल से बात करना लोगों के लिए दहशत का  माहौल बना हुआ है ।ज्ञात हो कि प्रार्थी नईम अली पुत्र साबिर अली ग्राम भगौतीपुर पोस्ट धरैचा बाजार मूल का निवासी है जो कि अपने गांव क्षेत्र से नगर में आईटीआई कर रहा है 24 /01/2020 को खैराबाद में शुक्रवार को जुमा की नमाज पढ़कर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर साइकिल से जा रहा था की खैराबाद डी जे कॉलेज चौराहे पर घात लगाए बैठे शातिर बाइक सवार ने पीड़ित का मोबाइल रेडमी नोट 7 जिसका आई एम आई नंबर(1) 867 2950 424 298 19 आई एम आई(2) 8672 95 0 42429 827मोबाइल नंबर 81 15 233 056,  72 6803100 जोकि घात लगाए बाइक वाहन ने पीड़ित के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए पीड़ित द्वारा फोन करने पर बाइक सवार युवक ने दोस्त बता कर  पासवर्ड की जानकारी हासिल करना चाहा तो पीड़ित ने नहीं बताया  और पूछा  कि  तुम्हारा  क्या  नाम है मोबाइल चोर ने अपना नाम राहुल बता कर फोन को स्विच ऑफ कर दिया यही नहीं बाइक नंबर प्लेट ना होने से बाइक की शिनाख्त नहीं हो पाई पीड़ित ने दिनांक 25/1 /2020 शनिवार को थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी है पीड़ित को थानाध्यक्ष ने सर्विलांस जांच कर कानूनी कार्रवाई करने  का आश्वासन  दिया ।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया