दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे चैलेंज किया है कि फांसी कभी नहीं होगी : निर्भया की मां

नई दिल्ली।  निर्भया मामले में एक बार फिर मायूसी देखी गई। मिली जानकारी के अनुसार निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में चारों दोषियों की फांसी  फिर टल जाने पर निर्भया की मां ने कोर्ट परिसर में  कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे चैलेंज किया है कि फांसी कभी नहीं होगी। फांसी की तारीख ऐसे ही आगे भी बढ़ती रहेगी। मीडिया से बात करते हुए वह रोने लगीं। उन्होंने कहा कि चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ती रहेंगी। दोषियों को हर हाल में फांसी देनी ही होगी। आपको बताते चलें कि चारों दोषियों को शनिवार (एक फरवरी) को फांसी देने की तारीख तय की गई थी। लेकिन शुक्रवार को कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी को टाल दिया। उक्त खबर मीडिया की वेबसाइट पर आने के बाद प्रकाशित की गई है। 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया