दुश्मन पर अचूक निशाने के लिए यह जाना जाता
नई दिल्ली। कुछ दिवस पूर्व अमेरिका व ईरान में काफी तनाव देखा गया तथा हमले भी किए गए। अमेरिकी सेना ने सुलेमानी के काफीले पर यह हमला मानवरहित एयरक्राफ्ट MQ-9 रीपर के जरिए किया। यह एक प्रकार का ड्रोन है। MQ-9 रीपर ड्रोन 480 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है। दुश्मन पर अचूक निशाने के लिए यह जाना जाता है। आपको बता दें कि ड्रोन में लगी मिसाइलें सटीक निशाना लगाने में सक्षम हैं। खास बात यह है कि इसके हमले में आस-पास बहुत कम क्षति होती है। इस ड्रोन में दो लोग बैठ सकते हैं। ड्रोन अपने साथ चार हजार किलो का वजन लेकर उड़ सकता है। यह 50 हजार फीट की ऊचांई से उड़ान भरने में सक्षम है। उक्त सूचनाएं मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार है।