ईरान ने आज इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया
बगदाद । पिछले हफ्ते बगदाद हवाईअड्डे पर अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इसके बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी थी। ईरान ने इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर एक दर्जन से ज्यादा आज सुबह मिसाइलें दागी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी बलों के ठिकाने पर हुए ताजा हमले पर दुख जताया है।
पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के 52 सांस्कृतिक धरोहरें उनके निशाने पर हैं, कि चेतावनी दे चुके । उक्त हमला आ रही मीडिया की खबरों के अनुसार है ।