एक बार डायबिटीज हो जाने के बाद इसे जड़ से खत्म कर पाना कठिन
लखनऊ। मधुमेह आज अत्यधिक तेज गति का एक ऐसा रोग है, जिसका हमारी जीवनशैली से बहुत गहरा संबंध है। मोटापा डायबिटीज की समस्या का एक बड़ा कारण है। शरीर में संचित अतिरिक्त वसा इंसुलिन के प्रति संवेदनशील कोशिकाओं को प्रभावित करती है। इस कारण इंसुलिन शरीर में सही तरीके से काम नहीं कर पाती है और समय के साथ इंसुलिन की कमी भी शरीर में बढ़ने लगती है। हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल का बढ़ा हुआ स्तर और हृदय रोग आदि होने के खतरे को भी बढ़ा देता है। एक बार डायबिटीज हो जाने के बाद इसे जड़ से खत्म कर पाना कठिन है। विशेषज्ञों के अनुसार उक्त बीमारी से ग्रसित मरीज समय-समय पर चिकित्सकों की सलाह लेते रहें।