गरीबो की सेवा उत्कृष्ट सेवा है
सीतापुर। जनता कल्याण समिति व निशान पब्लिकेशन के तत्वाधान में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उक्त कार्यक्रम जिला अस्पताल में किया गया था। उक्त मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रताप कुमार गुप्ता ने कहा कि गरीबो की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। निशान पब्लिकेशन के सम्पादक एम. सलाहुद्दीन ने कहा कि हम लोगो का एक ही लक्ष्य है कि किसी भी असहाय व्यक्ति की सेवा करना है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक हरीश बाजपेयी ने की उन्होने कहा की ऐसी संस्थाओ की जरूरत समाज मे रहने वाले हर एक व्यक्ति की है। समय-समय पर गरीबों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है । इस मौक़े पर सुरेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अमित अग्रवाल, पुनीत तिवारी, प्रथम त्रिपाठी, गिरीश मिश्रा, ज्ञानू, राज गुप्ता, र्स्पश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।