गूगल ने 46.5 करोड़ की रकम हैकर्स को ईनाम के तौर पर दी
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर व बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने इंटरनेट को सुरक्षित रखने के लिए 2019 में करीब 6.5 मिलियन डॉलर (करीब 46.5 करोड़ रुपये) की रकम हैकर्स को रिवॉर्ड के तौर पर दी। कंपनी के वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम्स में हैकर्स को गूगल प्रॉडक्ट्स में सिक्यॉरिटी फ्लॉ और बग्स का पता लगाने के बदले रिवॉर्ड दिए जाते हैं।
रिवॉर्ड्स को लेकर गूगल ने कहा कि रिवॉर्ड का मैक्सिमम बेसलाइन अमाउंट क्रोम के लिए पांच हजार डॉलर से बढ़ाकर पन्द्रह हज़ार डॉलर कर दिया गया है। वहीं, हाई क्वॉलिटी रिपोर्ट्स के लिए मैक्सिमम रिवॉर्ड अमाउंट पन्द्रह हज़ार डॉलर से बढ़ाकर अब तीस हज़ार डॉलर कर दिया गया है। ब्लॉग में गूगल ने लिखा, 'क्रोम फज्जर प्रोग्राम में फज्जर्स की ओर से मिलने वाले बग्स के लिए अडिशनल बोनस भी डबल करके एक हज़ार डॉलर कर दिया गया है। उक्त जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई।