हमारा देश पूर्वजो के बनाए हुए संविधान के मुताबिक ही चलेगा
सीतापुर। जमीअत उलमा -ए- हिन्द की ओर से जलसे व मुशायरे का आयोजन गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा जियाउल इस्लाम मोहल्ला कोट में किया गया । उक्त मौके पर नगर अध्यक्ष कारी सलाहुद्दीन ने कहा कि दुनिया में अगर कोई सब से बड़ा लोक तांत्रिक देश है तो वह हमारा देश है जिस पर हम को गर्व है हमारा देश पूर्वजो के बनाए हुए संविधान के मुताबिक ही चलेगा उन्होंने कहा संविधान की हिफाजत करना हर देश वासी पर फर्ज है ।
अनिल दुवेदी ने कहा कि हमारे देश की राष्ट्रीय एकता पूरी दुनिया में मशहूर है उन्होंने ने कहा कि अनेकता में एकता ही पहचान है देश मोहब्बत से चले गा नफरत से नही । इस अवसर पर महफूज रहमानी , बद्र सीतापुरी यासीन इब्ने उमर , रियाज सीतापुरी,शमीम राइनी , ने अपना कलाम पेश किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी जियाउद्दीन ने की संचालन यासीन सीतापुरी ने किया । इस मौके पर मौलाना वकील , कारी सिद्दीक,हाफिज जलीस , कारी असद , हाजी मुजीब अनीस मिर्जा , अंकल , मसूद आलम , जफर , सरफराज , आफताब ,राम शरण , मनोज गुप्ता ,धीरज शुक्ला , नूरूल इस्लाम, नबी सभासद ,सलीम सभासद , हनीफ गाजी , वली हसन सहित दर्जनों उलमाए किराम और हुफ्फाज़ किराम मौजूद थे। उक्त ख़बर हमारे संवाददाता द्वारा दी गई।